
शहीद शुभम को राजकीय सम्मान, CM योगी ने कहा- आतंकवाद का अंत निकट है
-
Priyanka
- April 24, 2025
कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शुभम द्विवेदी की शहादत: एक क्रूर हमला और भारत की सख्त प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की हत्या कर दी गई। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 28 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे, जिनमें शुभम द्विवेदी भी शामिल थे। वह अपनी पत्नी के साथ कश्मीर घूमने आए थे और इस दुखद घटना ने उनकी नई शादी को एक शोक में बदल दिया। बुधवार रात लगभग 2 बजे शुभम का शव उनके पैतृक गांव हाथीपुर, कानपुर पहुंचा, जहां परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों का ग़म और आक्रोश साफ दिख रहा था।
जब एंबुलेंस का सायरन सुनाई दिया, तो पूरी बिरादरी और परिवार की आंखों में आंसू थे। शुभम के परिजनों का दिल टूट चुका था, और इस शोक के माहौल में पूरी पंचायत और गांव दहल उठे। पिता का दिल टूट चुका था, जबकि परिवार के सदस्य अपने लाडले को खोने के ग़म में डूबे थे। इस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां पहुंचे और उन्होंने शहीद के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कायराना हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार की सख्त नीति का ऐलान किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह हमला केवल निर्दोष नागरिकों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला था। आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है। आतंकवादियों और उनके मददगारों को उनकी कड़ी सजा मिलेगी।"
सीएम योगी ने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जो जीरो टॉलरेंस नीति भारत सरकार ने अपनाई है, वह अब पूरे देश के लिए एक सशक्त संदेश है। "हमारा सरकार पूरी ताकत से आतंकवादियों और उनके आकाओं को सजा दिलवाएगी। भारत आतंकवादियों का पीछा करेगा और उन्हें धरती के आखिरी छोर तक ढूंढ निकालेगा," उन्होंने कहा।
हमले की वीभत्सता:
सीएम योगी ने इस आतंकी हमले को "क्रूर, वीभत्स और कायराना" करार दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों पर हमला करते वक्त न केवल उनका धर्म और जाति पूछने की हरकत की, बल्कि महिलाओं के साथ अत्याचार भी किया। "हिंदू बहनों के सामने उनका सिंदूर उजाड़ना, यह किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हो सकता। यह कृत्य न केवल हमारी संस्कृति पर हमला है, बल्कि यह आतंकवादियों के पतन का प्रतीक है।"
भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति:
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ सख्त फैसले लिए गए हैं। "भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। पहलगाम हमले के अपराधियों और उनके मददगारों को सजा मिलेगी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आगे बढ़ेंगे," योगी ने कहा।
आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध छेड़ने की बात करते हुए उन्होंने कहा, "अब आतंकवादियों और उनके आकाओं को उनकी सजा दी जाएगी। हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे और इस घटना के अपराधियों को जल्द न्याय मिलेगा।"
परिवार को दी गई सांत्वना और राजकीय सम्मान:
शुभम द्विवेदी का शव ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कानपुर भेजा गया। एंबुलेंस के साथ 14 गाड़ियों का काफिला था, जो अमौसी हवाई अड्डे से कानपुर तक ले जाया गया। इस यात्रा के दौरान, मंत्री राकेश सचान और योगेंद्र उपाध्याय शुभम के शव के साथ कानपुर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
बुधवार की रात को जब शुभम का शव हाथीपुर पहुंचा, तो परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और गांववाले इकट्ठा हो गए। शुभम द्विवेदी की दादी और अन्य महिला सदस्य शव के पास रोते हुए दिखे। उनका दुख और ग़म किसी भी शब्द से व्यक्त नहीं किया जा सकता। शुभम की शादी सिर्फ दो महीने पहले हुई थी, और वह अपनी पत्नी के साथ कश्मीर यात्रा पर थे, लेकिन आतंकवादियों ने उनकी जिंदगी को छीन लिया।
राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार:
शुभम द्विवेदी का अंतिम संस्कार कानपुर के ड्योढ़ी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और अन्य मंत्रीगण मौजूद रहे। यह एक ऐतिहासिक पल था, जब एक भारतीय युवा को आतंकवादियों के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा देने के लिए राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
सभी के लिए सख्त संदेश:
सीएम योगी ने कहा कि इस हमले के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई को एक राष्ट्रीय संकल्प बताते हुए सभी देशवासियों को विश्वास दिलाया कि भारत सरकार इस संघर्ष में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
यह आतंकी हमला न केवल देश के लिए एक दुखद घटना है, बल्कि यह हमारे कड़े इरादे और दृढ़ संकल्प को भी प्रदर्शित करता है। आतंकवाद को समाप्त करने के लिए भारत सरकार और जनता पूरी तरह से एकजुट हैं। शुभम द्विवेदी की शहादत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ पूरी तरह से संघर्षरत है और किसी भी कीमत पर इसे नहीं सहन करेगा।
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (944)
- अपराध (103)
- मनोरंजन (253)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (404)
- खेल (272)
- धर्म - कर्म (434)
- व्यवसाय (143)
- राजनीति (510)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (293)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (157)
- दिल्ली (190)
- महाराष्ट्र (104)
- बिहार (62)
- टेक्नोलॉजी (144)
- न्यूज़ (73)
- मौसम (69)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (238)
- वीडियो (801)
- पंजाब (17)
- ट्रैवल (13)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (13)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..