Dark Mode
  • day 00 month 0000
महमूदाबाद में सपा की बड़ी जीत, BJP खिसकी पांचवें नंबर पर,मिश्रिख में कमल खिला

महमूदाबाद में सपा की बड़ी जीत, BJP खिसकी पांचवें नंबर पर,मिश्रिख में कमल खिला

यूपी नगरपालिका चुनाव (UP municipal elections) में बड़ा उलटफेर, महमूदाबाद में सपा की बड़ी जीत हुई और BJP पांचवें नंबर पर सिमट गई। सीतापुर जिले की महमूदाबाद नगर पालिका चुनाव परिणाम  (Mahmudabad municipal election result) ने सभी को चौंका दिया, जहां समाजवादी पार्टी की जीत के नायक आमिर अरफात ने 8,906 वोट पाकर शानदार जीत दर्ज की। दूसरी ओर, मिश्रिख में कमल खिला और बीजेपी प्रत्याशी सीमा भार्गव ने यहां से जीत हासिल कर पार्टी का सम्मान बचाया।

 

महमूदाबाद सीट पर BJP को बड़ा झटका लगा। पार्टी ने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश वर्मा के करीबी संजय वर्मा को टिकट दिया, लेकिन महमूदाबाद नगर पालिका चुनाव परिणाम में वह सिर्फ 1,352 वोट पाकर पांचवें नंबर पर रह गए और जमानत भी जब्त हो गई। कांग्रेस, निर्दलीयों और बागी उम्मीदवारों ने भी उन्हें पीछे छोड़ दिया। यह हार दिखाती है कि इस बार यूपी में सपा का दबदबा साफ नजर आया।

 

चुनाव प्रचार में मंत्रियों और बड़े नेताओं की सक्रियता के बावजूद BJP को बड़ा झटका लगा। टिकट बंटवारे से नाराज दावेदारों में से अतुल वर्मा और अम्बरीश गुप्ता निर्दलीय के रूप में उतरे और क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। महमूदाबाद में सपा की बड़ी जीत से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा, जबकि BJP पांचवें नंबर पर आने से पार्टी के स्थानीय नेताओं की भूमिका पर सवाल उठने लगे।

 

सोशल मीडिया पर इस नतीजे की खूब चर्चा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने कहा कि महमूदाबाद नगर पालिका चुनाव परिणाम उत्तर प्रदेश की भविष्य की राजनीति का संकेत है। उन्होंने विजयी उम्मीदवार सहित समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और अच्छा काम करने के लिए शुभकामनाएँ देते हुए तंज कसा “भाजपा गई।” यह बयान भी इस हार को और चर्चा में ले आया।

 

उधर, मिश्रिख में कमल खिला और बीजेपी ने यहां 3,200 वोटों से जीत दर्ज की। मिश्रिख नगर पालिका चुनाव में नैमिषारण्य जैसे धार्मिक क्षेत्र की अहमियत के कारण यह जीत पार्टी के लिए जरूरी थी। सपा की उम्मीदवार राम देवी नया चेहरा थीं और चुनाव के दौरान कई विवाद भी हुए। बावजूद इसके, यूपी नगरपालिका चुनाव में बीजेपी ने इस सीट से जीतकर आंशिक राहत पाई।

 

कुल मिलाकर, इन उपचुनावों ने साफ कर दिया कि जनता ने दोनों जगह अलग-अलग संदेश दिए हैं, महमूदाबाद में सपा की बड़ी जीत, BJP पांचवें नंबर पर और मिश्रिख में कमल खिला। ये नतीजे बताते हैं कि यूपी में सपा का दबदबा बढ़ रहा है, लेकिन बीजेपी अभी भी कुछ गढ़ बचाने में कामयाब रही है।



ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?