Dark Mode
  • day 00 month 0000
शुभांशु शुक्ला ने PM मोदी से की भेंट, अंतरिक्ष में तिरंगा और धरती की तस्वीरें भेंट में दी– देखिए खास मुलाकात का पूरा नज़ारा

शुभांशु शुक्ला ने PM मोदी से की भेंट, अंतरिक्ष में तिरंगा और धरती की तस्वीरें भेंट में दी– देखिए खास मुलाकात का पूरा नज़ारा

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) का स्वदेश लौटने पर रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) ने अपने अंतरिक्ष मिशन की सफलता और अनुभव साझा किए। अंतरिक्ष यात्रा से लौटे शुभांशु शुक्ला ने अपने साथ ले गए तिरंगा और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से खींची गई धरती की तस्वीरें भी साझा कीं।

 

सोमवार शाम, PM मोदी ने अपने आवास पर शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की। इस मुलाकात में शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) ने PM मोदी को अपनी अंतरिक्ष यात्रा के अनुभव और एक्सिओम-4 मिशन की चुनौतियां बताईं। साथ ही उन्होंने अंतरिक्ष में तिरंगा और मिशन से जुड़ी धरती की तस्वीरें PM मोदी को भेंट कीं। प्रधानमंत्री ने शुभांशु शुक्ला का गले लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

 

शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) ने PM मोदी से मुलाकात के दौरान अपने मिशन के दौरान किए गए वैज्ञानिक प्रयोग और अंतरिक्ष में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस मिशन में अंतरिक्ष यात्रा के दौरान माइक्रोग्रैविटी में मानव शरीर पर पड़ने वाले असर और अंतरिक्ष में कृषि तकनीक पर अध्ययन शामिल था। PM मोदी ने इस उपलब्धि की सराहना की और नई पीढ़ी को सपने देखने के लिए प्रेरित किया।

 

लखनऊ में जन्मे शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) जून में एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन गए थे। वे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बने। इस मिशन से लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) ने अमेरिका में रिहैबिलिटेशन पूरी की और फिर दिल्ली लौटकर जोरदार स्वागत प्राप्त किया। अंतरिक्ष में तिरंगा और धरती की तस्वीरें उनके इस मिशन की ऐतिहासिक यादें बन गई हैं।

 

PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शुभांशु शुक्ला के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा कि शुभांशु शुक्ला के साथ बातचीत और अंतरिक्ष यात्रा के अनुभव भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रेरक हैं। साथ ही PM मोदी ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया और शुभांशु शुक्ला के मिशन को भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान के लिए महत्वपूर्ण बताया।

 

 

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?