Dark Mode
  • day 00 month 0000
सर्जियो गोर बने भारत में अमेरिका के नए राजदूत, ट्रंप ने सर्जियो गोर को क्यो चुना ?

सर्जियो गोर बने भारत में अमेरिका के नए राजदूत, ट्रंप ने सर्जियो गोर को क्यो चुना ?

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने करीबी और लंबे समय से राजनीतिक साथी सर्जियो गोर (Sergio Gor) को भारत में अमेरिकी राजदूत (US Ambassador to India) नियुक्त किया है। वह दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए अमेरिका के विशेष दूत भी होंगे । इस नियुक्ति से न केवल ट्रंप की विदेश नीति (Trump foreign policy) को मजबूती मिलेगी, बल्कि यह अमेरिका भारत संबंध (US-India relations) के लिए भी निर्णायक क्षण साबित हो सकता है। यह नियुक्ति एरिक गार्सेटी के हटने के 7 महीने बाद हुई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भारत में अमेरिका अपनी उपस्थिति को फिर से सक्रिय कर रहा है।


ट्रंप का भरोसेमंद चेहरा-सर्जियो गोर


बता दें कि सर्जियो गोर (Sergio Gor) , जो वर्तमान में व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंशियल पर्सनेल ऑफिस के डायरेक्टर हैं, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खास विश्वासपात्र माने जाते हैं। उन्होंने ट्रंप के ऐतिहासिक प्रेसिडेंशियल कैम्पेन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनकी किताबों के प्रकाशन में योगदान दिया और एक बड़े सुपर पैक का नेतृत्व भी किया। अब सर्जियो गोर (Sergio Gor) भारत में अमेरिका का नया राजदूत बनकर ट्रंप के 'अमेरिका फर्स्ट' एजेंडे को भारत में आगे बढ़ाएंगे। वहीं यह ऐलान डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर एक पोस्ट के माध्यम से किया है ।

सर्जियो गोर बने भारत में अमेरिका के नए राजदूत, ट्रंप ने सर्जियो गोर को क्यो चुना ?

भारत-अमेरिका व्यापार नीति पर प्रभाव

भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में सर्जियो गोर (Sergio Gor) की नियुक्ति ऐसे समय में हो रही है जब भारत-अमेरिका व्यापार नीति कुछ विवादों के केंद्र में रही है। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के दौरान भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद और अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ के कारण अमेरिका भारत संबंध (US-India relations) में तनाव देखा गया। ऐसे में सर्जियो गोर (Sergio Gor) का आगमन इस व्यापारिक तनाव को दूर करने और संवाद को पुनर्जीवित करने में सहायक हो सकता है ।

भारत में डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति


बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हमेशा भारत को एक रणनीतिक साझेदार के रूप में देखा है। ट्रंप (Donald Trump) के अनुसार भारत में अमेरिका का नया राजदूत (US Ambassador to India) ऐसा होना चाहिए जो ट्रंप के एजेंडे को पूरी तरह लागू कर सके। इसी के साथ ट्रंप की विदेश नीति (Trump foreign policy) का फोकस अमेरिका की वैश्विक स्थिति को मजबूत करना और अपने सहयोगियों से अधिक व्यापारिक व सुरक्षा जिम्मेदारी की अपेक्षा करना रहा है। सर्जियो गोर (Sergio Gor) इन सभी को पूरा करने के लिए ट्रंप (Donald Trump) की पहली पसंद बने है।

सर्जियो गोर ने डोनाल्ड ट्रंप का जताया आभार

वहीं सर्जियो गोर (Sergio Gor) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि- मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे भारत में अमेरिका का अगला राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत नियुक्त करने में अविश्वसनीय विश्वास और भरोसा जताया। साथ ही ट्रंप प्रशासन के महान कार्यों के माध्यम से अमेरिकी लोगों की सेवा करने से ज्यादा मुझे किसी और चीज पर गर्व नहीं हो सकता। हमारे व्हाइट हाउस ने अमेरिका को फिर से महान बनाने में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान होगा ।

सर्जियो गोर का करियर

जानकारी के अनुसार सर्जियो गोर (Sergio Gor) का जन्म 1986 में ताशकंद, उज्बेकिस्तान में हुआ था। उन्होंने जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय से पढ़ाई की और रिपब्लिकन राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही वे रैंड पॉल के राजनीतिक संचार निदेशक रहे और बाद में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जूनियर के साथ विनिंग टीम पब्लिशिंग की स्थापना की। यह कंपनी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की दो बेस्टसेलिंग किताबों के लिए जानी जाती है। अब सर्जियो गोर (Sergio Gor) भारत में अमेरिकी राजदूत (US Ambassador to India) बनकर वह अपनी सबसे बड़ी राजनीतिक भूमिका निभाने जा रहे हैं।


वहीं अब सर्जियो गोर (Sergio Gor) की नियुक्ति भारत में अमेरिकी राजदूत (US Ambassador to India) के रूप में न केवल एक विश्वासपात्र की नियुक्ति है, बल्कि यह डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की व्यापक विदेश नीति रणनीति का हिस्सा भी है। आने वाले समय में उनकी भूमिका दोनों देशों के बीच आर्थिक, रक्षा और कूटनीतिक संबंधों को और गहरा करने में महत्त्वपूर्ण होगी।



ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?