Dark Mode
  • day 00 month 0000
जनवरी में कुछ दिनों पर रहेगा भद्रा का साया, भूलकर भी न करें ये काम, हो सकती है परेशानी

जनवरी में कुछ दिनों पर रहेगा भद्रा का साया, भूलकर भी न करें ये काम, हो सकती है परेशानी

जनवरी का महीना कई राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। इस महीने में कई शुभ ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। इन शुभ ग्रहों के राशि परिवर्तन से कई राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होगा। इसके साथ ही जनवरी महीने में मकर संक्रांति तिथि पर खरमास समाप्त होगा। इस दिन से सभी प्रकार के मांगलिक कार्य किए जाएंगे। सूर्य देव 14 जनवरी को राशि परिवर्तन करेंगे। इस दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी। इससे एक दिन पहले पौष पूर्णिमा मनाई जाएगी। इसी दिन लोहड़ी भी है। खरमास समाप्त होने के बाद जनवरी में कुछ तिथियों पर भद्रा का साया रहेगा। ऐसे में इन तिथियों पर कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भद्रा विष्टि करण को अशुभ माना जाता है, इसलिए इस समय शुभ कार्य नहीं करने चाहिए। आइए जानते हैं कि जनवरी महीने में भद्रा का साया किस-किस दिन रहने वाला है।

 

जनवरी में भद्रा कब-कब रहेगी?
3 जनवरी 2025 – दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से रात 11 बजकर 40 मिनट तक

6 जनवरी 2025 – शाम 6 बजकर 20 मिनट से 7 जनवरी सुबह 05 बजकर 31 मिनट तक

9 जनवरी 2025 – रात 11 बजकर 28 मिनट से 10 जनवरी सुबह 10 बजकर 25 मिनट तक

13 जनवरी 2025 – सुबह 5 बजकर 01 मिनट से शाम 4 बजकर 32 मिनट तक

16 जनवरी 2025 – दोपहर 3 बजकर 46 मिनट से 17 जनवरी सुबह 4 बजकर 13 मिनट तक

20 जनवरी 2025 – सुबह 10 बजकर 05 मिनट से 11 बजकर 23 मिनट तक

24 जनवरी 2025 – सुबह 6 बजकर 42 मिनट से शाम 7 बजकर 36 मिनट तक

27 जनवरी 2025 – देर रात 8 बजकर 39 मिनट से 28 जनवरी सबह 08 बजकर 15 मिनट तक

 

भद्रा में क्या नहीं करना चाहिए?

  • भद्रा के दौरान यात्रा नहीं करनी चाहिए
  • शुभ और मांगलिक काम नहीं करना चाहिए
  • विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, रक्षाबंधन और होलिका दहन आदि नहीं करना चाहिए
  • भद्रा के दौरान उत्पादन या कोई नया काम शुरू नहीं करना चाहिए
  • भद्रा के दौरान प्रॉपर्टी खरीदनी या बेचनी नहीं चाहिए
  • भद्रा काल में पूजा-पाठ नहीं किया जाता है

 

भद्रा काल में किए गए कार्यों में अनहोनी होने की संभावना होती है, इसलिए इस दौरान इन सभी कार्यों को करने से बचना चाहिए। भद्रा के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए सुबह उठकर भद्रा के बारह नामों का स्मरण करना चाहिए। अगर आपको भद्रा काल में किसी जरूरी काम से यात्रा करनी है, तो घर से निकलने से पहले ध्यान रखें कि जिस दिशा में भद्रा का वास हो, उस दिशा में यात्रा न करें। भद्रा में यात्रा करने से काम में सफलता प्राप्त नहीं होती है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?