Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 01 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 01 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 01 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

 

  • बहरोड़ में जिला व सत्र न्यायालय की मांग को लेकर बार संघ बहरोड़ ने बंद का आह्वान किया था, जो कि सफल रहा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने न्यू कोर्ट परिसर से शहर के विभिन्न मार्गो पर पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया और बहरोड़ में जिला व सत्र न्यायालय खोले जाने की मांग उठाई। अधिवक्ताओं के बंद के समर्थन में व्यापारियों के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी सहयोग किया।

 

  • शुक्रवार को नगर पालिका किशनगढ़ बास क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक माह का विशेष अभियान शुरू किया गया। अभियान का शुभारंभ जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने वार्ड नंबर 19 स्थित उपकारागृह किशनगढ़ बास के पास किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने खुद झाड़ू लगाकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया और अभियान में सफल भागीदारी की अपील भी की।

 

  • नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। तिजारा की शेखपुर अहीर थाना पुलिस ने कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेई के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

  • बारां जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के संरक्षण-विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही जिला कलक्टर ने शेरगढ़ किले के संरक्षण और सोरसन अभयारण्य में सफारी शुरू करने को लेकर निर्देश दिए।

 

  • बारां पुलिस ने युवती से दुष्कर्म मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक पीड़िता राशनकार्ड के दस्तावेज लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने युवती का रास्ता रोककर उसे अपने घर ले गया और उससे दुष्कर्म किया। इस पर पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 

ये भी पढ़ें- सुशीला मीणा ने खेलमंत्री को किया क्लीन बोल्ड, उखाड़ दी स्‍टंप; वीडियो वायरल

 

  • बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ की पूर्वी और दक्षिणी दिशा में बरसात हुई और रीड़ी में मामूली ओले भी गिरे। शाम को क्षेत्र की उत्तरी दिशा में बरसात के साथ ओले गिरे। सीमावर्ती गांव लोढेरा और डेलवां में भी ओलावृष्टि हुई। बारिश-ओलावृष्टि से जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

 

  • कोटा में बोरखेड़ा थाना पुलिस ने एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने 13 फरवरी को मानपुरा इलाके में एटीएम काटकर 16 हजार रुपए लूट लिए थे।

 

  • रोटरी क्लब भिवाड़ी और रेड क्रॉस के सहयोग से 27-28 फरवरी को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। क्लब अध्यक्ष नीरज झालानी ने बताया कि शिविर में रक्तवीरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शिविर में कुल 639 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। वहीं क्लब की ओर से ब्लड डोनर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

  • बारां में में कृषि मंडियों में व्यापारियों की हड़ताल 2 मार्च तक बढ़ा दी गई है। हड़ताल के तहत बारां जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले की कृषि मंडियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। मंडी सचिव डॉ. हरिओम बैरवा ने बताया कि कृषक कल्याण शुल्क के संबंध में राज्य सरकार ने कृषि जिंसों के क्रय-विक्रय पर 1 प्रतिशत शुल्क निर्धारित किया था, जिसे समय-समय पर 0.50 प्रतिशत किया गया है। हालांकि इससे किसानों-व्यापारियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।

 

  • पेट्रोलियम कंपनियों ने आज एलपीजी की कीमतों का रिव्यू करने के बाद कॉमर्शियल उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनियों ने बीती रात कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर पर 6 रुपए बढ़ाए हैं। इस साल पहली बार कीमतों में बढ़ोतरी की है। अब जयपुर में कॉमर्शियल सिलेंडर 1830 रुपए 50 पैसे में मिलेगा।

 

  • आयुर्वेद, योग व चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी (आयुष) विभाग की ओर से 'आरोग्यम 2025' का आयोजन किया जा रहा है। यह राज्य स्तरीय विशाल आरोग्य मेला 1 मार्च से 4 मार्च तक जयपुर के शिल्पग्राम, जवाहर कला केंद्र में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ ने भी शिरकत की।

 

यहां देखें इस खबर का वीडियो भी...

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?