Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान में इस बार बदली शीतकालीन अवकाश की तारीख, श‍िक्षा व‍िभाग ने जारी की नई तारीख

राजस्थान में इस बार बदली शीतकालीन अवकाश की तारीख, श‍िक्षा व‍िभाग ने जारी की नई तारीख

Winter Vacation: राजस्थान सरकार ने सरकारी स्कूलों में प्रदेशीय स्‍तरीय समान परीक्षा व्यवस्था लागू कर दी है। इस फैसले के तहत अब राज्यभर के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए समान परीक्षा प्रणाली अपनाई जाएगी। इसके तहत सभी स्‍कूलों में 12 द‍िसंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी जो कि 27 द‍िसंबत तक खत्म होंगी। इस वजह से संभवत: 27 द‍िसंबर के बाद अवकाश घोष‍ित क‍िए जाएंगे। ऐसे में 25 दिसम्बर से शीतकालीन अवकाश की कोई संभावना नजर नहीं आती है।

 

17 द‍िसंबर से न‍ियम‍ित परीक्षाएं होंगी
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को राज्य स्तर पर होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है। 12 द‍िसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक विद्यालय स्तर की परीक्षाएं होंगी। जैसे स्वास्थ्य शिक्षा, नैतिक शिक्षा, समाज सेवा के साथ अन्य प्रैक्‍टि‍कल एग्‍जाम होंगे। 17 दिसंबर से नियमित रूप से संचालित विषयों की परीक्षाएं होंगी। इसमें 26 दिसम्बर व 27 दिसम्बर को दोनों पारियों में कक्षा नौ से बारहवीं तक परीक्षाएं रखी गई हैं।

 

तीन द‍िन पहले पहुंचेगा क्‍वेश्‍चन पेपर
समान परीक्षा व्‍यवस्‍था 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक लागू होगी। हालांकि‍ वार्षि‍क परीक्षा में यह व्‍यवस्‍था 9वीं और 11वीं के ल‍िए लागू होगी। क्‍योंक‍ि, 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा बोर्ड के तहत होगी। दूसरी ओर, हर ज‍िले में परीक्षा शुरू होने के तीन द‍िन पहले क्‍वेश्‍चन पेपर पहुंचाए जाएंगे। इन्हें थानों में या पीईईओ स्कूल में रखवाया जाएगा, इसका निर्णय डीईओ करेंगे। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी।

 

शीतकालीन अवकाश एक संभावना यह भी
हालांकि शिक्षा विभाग ने 26 व 27 दिसम्बर को परीक्षाओं का आयोजन किया है। लेकिन टाइम टेबल में एक शर्त भी लगाई है कि यदि किसी कारणवश राज्य सरकार द्वारा परीक्षा अवधि में अवकाश घोषित किया जाता है तो उन दिनों की परीक्षाएं परीक्षा समाप्ति की तिथि के बाद अग्रिम कार्य दिवस वाली तिथि में करवाई जाएगी।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?