Dark Mode
  • day 00 month 0000
अल्लू अर्जुन के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले मुश्किलों में घिरे एक्टर

अल्लू अर्जुन के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले मुश्किलों में घिरे एक्टर

Pushpa 2 Actor Allu Arjun: साल की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की रिलीज से पहले साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। हाल ही में मुंबई में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अल्लू ने अपने फैन बेस को 'आर्मी' कहकर संबोधित किया था। जिसे लेकर श्रीनिवास गौड़ नाम के एक व्यक्ति ने एक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। अब फिल्म रिलीज होने से चंद दिन पहले अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। गौड़ ने अभिनेता के खिलाफ हैदराबाद के जवाहर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने फैन बेस के लिए 'आर्मी' शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है।

 

वीडियो जारी कर शख्स ने दी जानकारी
ग्रीन पीस एनवायरनमेंट एंड वाटर हार्वेस्टिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास ने एक वीडियो में कहा, "हमने टॉलीवुड स्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उनसे अनुरोध किया है कि वे अपने फैन बेस के लिए ‘आर्मी’ शब्द का इस्तेमाल न करें। ‘आर्मी’ एक सम्मानजनक पोस्ट है, वो हमारे देश की रक्षा करते हैं। इसलिए आप अपने फैंस को ये नहीं कह सकते। इसकी बजाय वो दूसरे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।"

 

अल्लु अर्जुन ने कही थी ये बात
मुंबई में हुए इवेंट में अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस की तारीफ की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मेरे पास फैंस नहीं है, मेरे प्रशंसकों की सेना है। मैं अपने सभी फैंस से प्यार करता हूं। वे हमेशा मुझे प्यार करते हैं और मेरे सपोर्ट में खड़े रहते हैं। मेरे फैंस आर्मी की तरह मेरे लिए खड़े रहते हैं। अगर पुष्पा 2 हिट होती है तो मैं इसकी सफलता को अपने फैंस को समर्पित करूंगा।

 

फिल्म के प्रमोशन में जुटे अल्लू-रश्मिका
बता दें कि अल्लू अर्जुन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसमें उनके साथ लीड रोल में ‘श्रीवल्ली’ की भूमिका में रश्मिका मंदाना, मलयालम सुपरस्टार फहाद फासिल और प्रकाश राज भी अहम रोल में हैं। इन दिनों दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?