Dark Mode
  • day 00 month 0000
पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, गन्ना किसानो को मिलेगा सीधा फायदा

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, गन्ना किसानो को मिलेगा सीधा फायदा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। मान सरकार ने राज्य में गन्ने के समर्थन मूल्य में 10 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की। इसके बाद अब पंजाब में किसानों को उनकी उपज का दाम 401 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पंजाब के किसानों को पूरे देश में सबसे ज्यादा कीमत मिलेगी बता दे पिछले साल भी मान सरकार ने गन्ने के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था।


मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब में गन्ने का मूल्य 391 रुपये प्रति क्विंटल से 10 रुपये बढ़ाकर 401 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। पंजाब सरकार अपने किसानों की भलाई के लिए हमेशा वचनबद्ध है तथा आगे भी काम करती रहेगी मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पंजाब में पूरे देश में गन्ने का सबसे ज्यादा दाम मिल रहा है, जिससे प्रदेश के किसानों को फायदा हो रहा है।

 

दूसरे राज्यों में गन्ने की कीमत

पंजाब के अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो पड़ोसी राज्य हरियाणा में इस साल गन्ने का समर्थन मूल्य (एसएपी) 400 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. वहीं, केंद्र सरकार ने गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एफआरपी) 340 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, जिसका मतलब है कि निजी मिलें किसानों से 340 रुपये प्रति क्विंटल से कम दाम पर गन्ना नहीं खरीद सकतीं. केंद्र सरकार हर साल गन्ने के एफआरपी का निर्धारण करती है.वहीं उत्तर प्रदेश में यह 340-360 रुपये प्रति क्विंटल हैं. बिहार में गन्ने के दाम 300-360 रुपये प्रति क्विंटल हैं.

 

पंजाब में कुल 16 चीनी मिलें

पिछले साल दिसंबर में किसानों की मांग को मानते हुए मुख्यमंत्री मान ने गन्ने के दामों में बढ़ोतरी की थी। तब मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि पंजाब में कुल 16 चीनी मिलें हैं, जिनमें से 9 सरकारी हैं और 7 प्राइवेट हैं।

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?