पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, गन्ना किसानो को मिलेगा सीधा फायदा
- Ashish
- November 26, 2024
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। मान सरकार ने राज्य में गन्ने के समर्थन मूल्य में 10 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की। इसके बाद अब पंजाब में किसानों को उनकी उपज का दाम 401 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पंजाब के किसानों को पूरे देश में सबसे ज्यादा कीमत मिलेगी बता दे पिछले साल भी मान सरकार ने गन्ने के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब में गन्ने का मूल्य 391 रुपये प्रति क्विंटल से 10 रुपये बढ़ाकर 401 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। पंजाब सरकार अपने किसानों की भलाई के लिए हमेशा वचनबद्ध है तथा आगे भी काम करती रहेगी मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पंजाब में पूरे देश में गन्ने का सबसे ज्यादा दाम मिल रहा है, जिससे प्रदेश के किसानों को फायदा हो रहा है।
दूसरे राज्यों में गन्ने की कीमत
पंजाब के अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो पड़ोसी राज्य हरियाणा में इस साल गन्ने का समर्थन मूल्य (एसएपी) 400 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. वहीं, केंद्र सरकार ने गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एफआरपी) 340 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, जिसका मतलब है कि निजी मिलें किसानों से 340 रुपये प्रति क्विंटल से कम दाम पर गन्ना नहीं खरीद सकतीं. केंद्र सरकार हर साल गन्ने के एफआरपी का निर्धारण करती है.वहीं उत्तर प्रदेश में यह 340-360 रुपये प्रति क्विंटल हैं. बिहार में गन्ने के दाम 300-360 रुपये प्रति क्विंटल हैं.
पंजाब में कुल 16 चीनी मिलें
पिछले साल दिसंबर में किसानों की मांग को मानते हुए मुख्यमंत्री मान ने गन्ने के दामों में बढ़ोतरी की थी। तब मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि पंजाब में कुल 16 चीनी मिलें हैं, जिनमें से 9 सरकारी हैं और 7 प्राइवेट हैं।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (458)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (173)
- शहर और राज्य (170)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (187)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (290)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (94)
- न्यूज़ (47)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..