Dark Mode
  • day 00 month 0000
Psycho killer : भीलवाड़ा मंदिर में चौकीदार की दर्दनाक हत्या

Psycho killer : भीलवाड़ा मंदिर में चौकीदार की दर्दनाक हत्या

Rajasthan-राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक chilling murder case ने सनसनी फैला दी है। सुभाष नगर थाना क्षेत्र स्थित अयप्पा मंदिर में तैनात watchman की देर रात एक psycho killer द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने न सिर्फ चौकीदार के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए बल्कि उसके private parts को भी काट डाला। यह shocking murder in India अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है।

 

मृतक की पहचान लाल सिंह रावणा के रूप में हुई है। मंगलवार रात को दीपक नायर नामक एक युवक मंदिर परिसर में आया, जो पहले से ही एक psycho killer और आदतन अपराधी बताया जा रहा है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दीपक ने इस खौफनाक हत्या को अंजाम दिया। हत्या के बाद आरोपी ने वहीं बैठकर सिर धोया और आराम से समय बिताया, जैसे कुछ हुआ ही न हो।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज की मदद से एक घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह psycho killer crime news पूरे शहर को झकझोर कर रख देने वाली है।इस वीभत्स watchman murder case के बाद मृतक के परिजन मोर्चरी के बाहर इकट्ठा हो गए और उचित मुआवजे की मांग करने लगे। स्थानीय लोग भी इस India psycho crime को लेकर बेहद आक्रोशित हैं और आरोपी के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। यह घटना दर्शाती है कि कैसे मानसिक विकृति और अपराध का संगम समाज के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। यह न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है बल्कि shocking murder in India जैसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की ज़रूरत को उजागर करता है।

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?