
Pravasi Bharatiya Divas : प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- जल्द ही मेक इन इंडिया फाइटर जेट से भारत आएंगे प्रवासी
-
Neha
- January 9, 2025
Pravasi Bharatiya Divas : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Divas) का आयोजन किया जा रहा है। यहां पहली बार आयोजित हो रहे इस भव्य समारोह का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उद्घाटन करने पहुंचे। समारोह की मुख्य अतिथि त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू रहीं। उन्होंने सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया।
प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी इस सम्मेलन को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस (Pravasi Bharatiya Express) ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेन नई दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Nizamuddin Railway Station) से रवाना हुई। इस ट्रेन के जरिए दुनिया के 26 देशों में बसे 150 चुनिंदा प्रवासी भारतीयों को भारत के 17 प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की सैर करवाई जाएगी।
Delighted to join PM @narendramodi, Governor Hari Babu, CM @MohanMOdisha, other dignitaries and our Pravasi friends at the inaugural session of the 18th #PravasiBharatiyaDivas in Bhubaneswar, Odisha.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 9, 2025
The takeaway from #PBD2025 will clearly be a Bharat that is confident,… pic.twitter.com/k6FotMws0U
पीएम मोदी बोले- पूरी दुनिया देख रही भारत की सफलता
इसके बाद पीएम मोदी (Prime Minister Modi) ने समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दुनिया में जब तलवार के जोर पर साम्राज्य बढ़ाने का दौर था, तब हमारे सम्राट अशोक (Samrat Ashok) ने यहां शांति का रास्ता चुना। हमारी विरासत का ये वही बल है, जिसकी प्रेरणा से आज भारत दुनिया को ये कह पाता है कि भविष्य युद्ध में नहीं है, बुद्ध में है। उन्होंने आगे कहा कि आज भारत की सफलता पूरी दुनिया देख रही है। आज जब भारत का चंद्रयान (Chandrayaan) शिव शक्ति प्वाइंट (Shiv Shakti Point) पर पहुंचता है, तो हम सबको गर्व होता है। आज जब दुनिया डिजिटल इंडिया (Digital India) की ताकत देखकर हैरान होती है, तो हम सबको गर्व होता है। आज भारत का हर सेक्टर आसमान की ऊंचाई छूने को आगे बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किया ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन, कहा- ग्रामीण जीवन को सुविधाजनक बनाने का प्रयास
दुनिया का हर नेता करता है प्रवासी भारतीयों की तारीफ- मोदी
पीएम मोदी कहा कि आज हम यहां भारत, भारतीयता, संस्कृति और विकास का जश्न मना रहे हैं। आप जिस धरती पर हैं, वो भी भारत की समृद्ध विरासत का प्रतिबिंब है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में मैं दुनिया के कई नेताओं से मिला। दुनिया का हर नेता अपने देश में प्रवासी भारतीयों (NRI) की तारीफ जरूर करता है। यह उस सामाजिक मूल्य के कारण है, जो आप उनके समाज में जोड़ते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत मेड इन इंडिया फाइटर जेट बना रहा है। अब वो दिन दूर नहीं, जब आप (अप्रवासी भारतीय) किसी मेड इन इंडिया (Made in India) प्लेन से ही प्रवासी भारतीय दिवस मनाने आएंगे।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने झुग्गी वालों को सौंपी मकान की चाबी, आप को आपदा बताकर जमकर घेरा
राष्ट्रपति मुर्मू समापन समारोह में होंगी शामिल
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में 70 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। यह सम्मेलन 10 जनवरी तक चलेगा जिसका समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) करेंगी।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (301)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (370)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..