Dark Mode
  • day 00 month 0000
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर सियासत, निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर दो टूक

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर सियासत, निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर दो टूक

देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने कल शाम अचानक से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। हालांकि जगदीप धनखड़  ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस्तीफे का ऐलान किया है। लेकिन इस हैरान कर देने वाले फैसले से विपक्षी पार्टियों में हड़कंप मचना कोई बड़ी बात नहीं है, प्रतिक्रियाओं का सिलसिला भी जारी है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कांग्रेस पार्टी को दो टूक जवाब दिया है।

 

दरसअल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 74 वर्षीय धनखड़ के इस्तीफे को लेकर एक पोस्ट किया और उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति धनखड़ का यह कदम पूरी तरह अप्रत्याशित था और वे उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस बाद का भी संकेत दिया कि इस इस्तीफे के पीछे की वजह कोई बड़ी सियासी सकती है।


जगदीप धनकड़ इस्तीफा को लेकर Opposition reaction पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस पर तंज कसते हुए कहा,"विपक्ष फिल्मों में कादर खान के किरदार की तरह व्यवहार कर रहा है। अभी कुछ समय पहले ही वे धनखड़ को हटाने का प्रस्ताव लाए थे, और अब उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठा रहे हैं। कम से कम उनके स्वास्थ्य का तो सम्मान करें।"

 

निशिकांत दुबे ने एक अख़बार में छपी आर्टिकल को लेकर कहा कि "भारत के विपक्षी दलों ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ महाभियोग चलाने का प्रस्ताव रखा था। विपक्षी दलों ने उन पर संसद के उच्च सदन के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका में पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया था। देश के इतिहास में यह इस तरह का पहला कदम था।

 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर धनकड़ जी के इस्तीफे को लेकर पोस्ट करते हुए कहा कि दोपहर 12:30 बजे जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की BAC की अध्यक्षता की। इस बैठक में सदन के नेता जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू समेत ज़्यादातर सदस्य मौजूद थे। थोड़ी देर की चर्चा के बाद तय हुआ कि समिति की अगली बैठक शाम 4:30 बजे फिर से होगी।

 

रमेश ने आगे लिखा कि शाम 4:30 बजे समिति के सदस्य दोबारा बैठक के लिए जमा हुए। सभी नड्डा और रिजिजू का इंतज़ार करते रहे, लेकिन वे नहीं आए. रमेश ने कहा कि सबसे हैरानी की बात यह थी कि जगदीप धनखड़ को व्यक्तिगत रूप से यह नहीं बताया गया कि दोनों मंत्री बैठक में नहीं आएंगे। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि स्वाभाविक रूप से उन्हें इस बात का बुरा लगा और उन्होंने BAC की अगली बैठक मंगलवार दोपहर एक बजे के लिए टाल दी।

 

जयराम रमेश ने कहा 'अब एक बेहद चौंकाने वाला कदम उठाते हुए, श्री जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने इसकी वजह अपनी सेहत को बताया है। हमें इसका मान रखना चाहिए। लेकिन सच्चाई यह भी है कि इसके पीछे कुछ और गहरे कारण हैं।'

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?