Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan news : पुलिसकर्मी ने जज को नहीं दी सही से सलामी, 7 दिनों तक चलेगी ट्रेनिंग, राजस्थान का मामला

Rajasthan news : पुलिसकर्मी ने जज को नहीं दी सही से सलामी, 7 दिनों तक चलेगी ट्रेनिंग, राजस्थान का मामला

Rajasthan Case : राजस्थान के जालोर में एक दिलचस्प घटनाक्रम सामने आया है, जहां एक हेड कांस्टेबल को जिला कोर्ट में जज के सामने सही तरीके से सलामी न देने पर परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिसकर्मी का यह व्यवहार जज साहब को इतना अप्रिय लगा कि उन्होंने उसकी शिकायत सीधे पुलिस महानिरीक्षक से कर दी।


क्या है पूरा मामला
बता दें कि राजस्थान में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक हेड कांस्टेबल को IG द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि कोर्ट में जज साहब को उसके सैल्यूट करने का तरीका पसंद नहीं आया। इस घटना के बाद हेड कांस्टेबल को सैल्यूट मारने की सही तरीके की ट्रेनिंग पर भेजा गया है। यह मामला जालोर जिले से जुड़ा है, जहां जिला न्यायालय में यह घटना तब हुई जब हेड कांस्टेबल किसी मामले में गवाही देने के लिए कोर्ट पहुंचे थे।


जज की प्रतिक्रिया
जज साहब ने अपनी शिकायत में यह बताया कि- हेड कांस्टेबल को सैल्यूट करने का सही तरीका नहीं आता और उनका व्यवहार कोर्ट की गरिमा के अनुरूप नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि इस अनुचित आचरण से यह स्पष्ट होता है कि हेड कांस्टेबल को सैल्यूट करने की उचित ट्रेनिंग की आवश्यकता है।


IG ने SP को दिया आदेश
जज साहब की शिकायत पर IG ने जालोर एसपी, ज्ञान चंद्र यादव को एक पत्र भेजा, जिसमें हेड कांस्टेबल को ट्रेनिंग के लिए पुलिस लाइन भेजने का निर्देश दिया गया। इसके बाद, एसपी यादव ने पुलिस लाइन के संचित निरीक्षक को एक पत्र जारी कर हेड कांस्टेबल पुनमाराम को सात दिन की ट्रेनिंग देने का आदेश दिया। आदेश में यह भी कहा गया कि हेड कांस्टेबल पुनमाराम को सात दिनों तक पुलिस लाइन में परेड करवा कर सैल्यूट करने का अभ्यास कराया जाए और साथ ही न्यायालय में उपस्थित होने के दौरान उचित आचरण की पूरी जानकारी दी जाए।


7 दिनों तक चलेगी ट्रेनिंग
वहीं एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि- माननीय न्यायालय और पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशों के तहत हेड कांस्टेबल पूनमाराम को 7 दिनों की ट्रेनिंग के लिए भेजने के आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार, उन्हें पुलिस लाइन में सात दिनों तक परेड करवाकर सैल्यूट का सही तरीका सीखने के लिए निर्देशित किया गया है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?