Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM Narendra Modi : उत्तराखंड स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने जनता से की बड़ी अपील

PM Narendra Modi : उत्तराखंड स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने जनता से की बड़ी अपील

PM Narendra Modi : आज उत्तराखंड का 25वां स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह (Silver Jubilee Ceremony) की शुरुआत हो रही है। अब हमें उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य के लिए अगले 25 साल की यात्रा शुरू करनी है। उन्होंने कहा कि देश इन 25 वर्षों में विकसित भारत के लिए हमारे विकसित उत्तराखंड (Viksit Uttarakhand) के संकल्प को पूरा होते देखेगा। केंद्र सरकार राज्य के विकास को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पिछले साल उत्तराखंड ने वर्ष के एसडीजी सूचकांक में पहला स्थान हासिल किया था। वहीं पिछले 1-2 वर्षों में राज्य की विकास दर 1.25% से ज्यादा बढ़ी है। राज्य का जीएसटी योगदान भी 14% बढ़ गया है, साथ ही राज्य की औसत वार्षिक आय 2.6 लाख रुपए हो गई है।

 

पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों से की गांव की जड़ों से जुड़े रहने की अपील

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज उत्तराखंड सख्त कदम उठा रहा है और आदर्श नीतियां बना रहा है। गहन शोध के बाद राज्य ने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू की, जिसे मैं धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता (Secular Civil Code) कहता हूं। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश की जनता से 5 अपीलें कीं। प्रधानमंत्री (Prime Minister Modi) ने कहा कि आपकी भाषाएं बहुत समृद्ध हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इन्हें संरक्षित करें। इन भाषाओं को अपनी आने वाली पीढ़ियों को सिखाएं जो देश के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसी तरह प्रदेश की हर महिला मां नंदा का प्रतिबिम्ब है। इसलिए सभी को 'एक पेड़ मां के नाम' की मुहिम को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने इसके साथ ही नदियों और जल संरक्षण की अपील की और अपने गांव की जड़ों से जुड़े रहने के लिए नियमित तौर पर अपने गांवों के घरों का दौरा करने का भी आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने सुझाव देते हुए कहा कि अगर आप गांव की बजाय शहर में आकर बस गए हैं, तो अपने गांव के घर को होमस्टे में बदल दें।

उत्तराखंड घूमने आने वाले पर्यटकों से भी की 4 अपील

इसके साथ ही पीएम मोदी ने उत्तराखंड के दर्शनीय स्थलों पर घूमने आने वाले पर्यटकों से भी अपील की। उन्होंने कहा कि जब भी आप पहाड़ों पर जाएं, तो स्वच्छता को अपनी प्राथमिकता बनाएं। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लें। वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local) के तहत स्थानीय उत्पादों की खरीद को बढ़ावा दें, यातायात नियमों का पालन करें, साथ ही जिस क्षेत्र में आप जाएं वहां के धार्मिक स्थानों के नियम-कायदे जानें और उनका पालन करें।

उत्तरप्रदेश से अलग होकर बना उत्तराखंड

बता दें स्थापना दिवस का मुख्य राज्य स्तरीय आयोजन राजधानी देहरादून में किया गया। यहां राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, सीडीएस जनरल अनिल चौहान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि कई वर्षों तक चले संघर्ष के बाद साल 2000 में उत्तरप्रदेश से हटाकर उत्तराखंड के रूप में एक नए राज्य का गठन किया गया था।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?