Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM मोदी की EU नेताओं संग फोन पर बातचीत: India-EU सम्मेलन और अहम वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा

PM मोदी की EU नेताओं संग फोन पर बातचीत: India-EU सम्मेलन और अहम वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने EU leaders call के जरिए यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन से फोन पर बातचीत की। इस दौरान PM मोदी की EU नेताओं से बातचीत में व्यापार, निवेश और रक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों नेताओं को अगले India-EU summit 2025 के लिए भारत आने का निमंत्रण भी दिया।

 

इस PM मोदी EU leaders call में भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच लंबे समय से लंबित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर भी चर्चा हुई। नेताओं ने इस समझौते को जल्द पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई। PM मोदी की EU नेताओं से बातचीत के दौरान यह साफ हुआ कि दोनों पक्ष नियम-आधारित वैश्विक व्यवस्था और आर्थिक सहयोग को मजबूत करना चाहते हैं। यह वार्ता भारत और यूरोपीय संघ के बीच गहरे होते भारत-ईयू संबंध की ओर इशारा करती है।

 

फोन पर हुई इस PM मोदी EU leaders call में प्रधानमंत्री मोदी और यूरोपीय संघ के नेताओं ने वैश्विक शांति और स्थिरता पर भी विचार साझा किए। खासकर यूक्रेन संघर्ष को लेकर भारत की शांति स्थापना की भूमिका पर चर्चा हुई। India-EU cooperation को लेकर नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि दोनों पक्ष वैश्विक चुनौतियों का संयुक्त समाधान खोजने में साथ काम करेंगे।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के दौरान साफ किया कि India-EU summit 2025 भारत-यूरोपीय संघ की साझेदारी को नई दिशा देगा। इस PM मोदी की EU नेताओं से बातचीत में व्यापार, तकनीक, नवाचार, सुरक्षा और आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती पर भी जोर दिया गया। यह वार्ता भारत और यूरोपीय संघ के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होते भारत-ईयू संबंध का बड़ा संकेत है।

 

इस PM मोदी EU leaders call के दौरान तीनों नेताओं ने नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बढ़ावा देने और आपसी समृद्धि को मजबूत करने की बात कही। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि India-EU cooperation वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए बेहद अहम है। इसी के साथ भारत और यूरोपीय संघ ने दिसंबर तक मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का संकल्प लिया।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?