
पीएम मोदी-मैक्रों फोन बातचीत: यूक्रेन, ट्रंप कई मुद्दों पर हुई चर्चा
-
Anjali
- August 22, 2025
प्रधानमंत्री पीएम मोदी-मैक्रों फोन बातचीत में यूक्रेन मुद्दा और पश्चिम एशिया में जारी संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय मसले, वैश्विक राजनीति, और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर विचार साझा किया। पीएम मोदी मैक्रों बातचीत से यह स्पष्ट हुआ कि भारत और फ्रांस मिलकर ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा के जरिए शांति और स्थिरता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति मैक्रों ने हाल ही में वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप चर्चा और यूरोपीय नेताओं के साथ हुई बैठकों का आकलन साझा किया। दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया संकट पर विचार-विमर्श करते हुए पीएम मोदी-मैक्रों फोन बातचीत में रणनीतिक कदमों पर भी चर्चा की।
पीएम मोदी मैक्रों बातचीत के दौरान व्यापार, रक्षा, टेक्नोलॉजी, ऊर्जा और नागरिक परमाणु सहयोग सहित द्विपक्षीय एजेंडे की समीक्षा हुई। दोनों नेताओं ने भारत फ्रांस संबंध को और मजबूत करने और वर्ष 2026 को “इनोवेशन इयर” के रूप में मनाने पर भी सहमति जताई। यह पीएम मोदी-मैक्रों फोन बातचीत द्विपक्षीय सहयोग की दिशा को और स्पष्ट करती है।
इस बातचीत में राष्ट्रपति मैक्रों ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के शीघ्र परिणाम पर समर्थन व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने सभी मुद्दों पर संपर्क बनाए रखने और ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा को नियमित करने पर सहमति जताई। पीएम मोदी मैक्रों बातचीत से यह भी स्पष्ट हुआ कि दोनों देश अंतरराष्ट्रीय मंच पर सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
पीएम मोदी-मैक्रों फोन बातचीत की जानकारी साझा करते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने यूक्रेन मुद्दा और पश्चिम एशिया में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों पर विचार साझा किए। भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।”
राष्ट्रपति मैक्रों ने भी पीएम मोदी मैक्रों बातचीत की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, “हमने यूक्रेन मुद्दा पर अपनी स्थितियों का समन्वय किया ताकि न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की ओर बढ़ा जा सके। व्यापार संबंधी मुद्दों में हमने अपने आर्थिक और सामरिक सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई।”
इस तरह पीएम मोदी-मैक्रों फोन बातचीत, वैश्विक राजनीति, और अंतरराष्ट्रीय मसले पर भारत की सक्रिय भूमिका को दर्शाती है। दोनों नेताओं ने ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा के जरिए शांति, सुरक्षा और द्विपक्षीय सहयोग को नई दिशा देने का संकल्प दोहराया।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..