Dark Mode
  • day 00 month 0000
चीन से लौटते ही PM मोदी का CM मान को फोन, बाढ़ग्रस्त पंजाब को दिया हरसंभव मदद का भरोसा

चीन से लौटते ही PM मोदी का CM मान को फोन, बाढ़ग्रस्त पंजाब को दिया हरसंभव मदद का भरोसा

पंजाब इस वक्त भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में है। सतलुज, ब्यास और रावी नदियां उफान पर हैं और पंजाब बाढ़ हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। राज्य के करीब 12 जिलों में 1,044 गांवों के करीब 2,56,107 लोग प्रभावित हैं। इतना ही नहीं, 96,061 हेक्टेयर कृषि भूमि पानी में डूबी हुई है। इस बीच, PM मोदी का CM मान को फोन करने की खबर आई है। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात कर राज्य को हरसंभव बाढ़ग्रस्त पंजाब मदद का भरोसा दिलाया।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)अपनी जापान और चीन यात्रा से लौटते ही सबसे पहले पंजाब की चिंता की। उन्होंने सीधा CM मान को फोन कर हालात की जानकारी ली और कहा कि केंद्र सरकार हर स्थिति में पंजाब के साथ है। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी का आश्वासन साफ है कि प्रभावित परिवारों और किसानों के लिए केंद्र से पूरी मदद दी जाएगी।

 

पंजाब में पिछले एक महीने से लगातार बारिश और बाढ़ ने हाहाकार मचा रखा है। अब तक करीब 29 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें सबसे ज्यादा मौतें पठानकोट जिले में हुई हैं। कई जिलों के गांवों में पानी घुस गया है। इस बीच पंजाब फ्लड रिलीफ अभियान तेज कर दिया गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और पंजाब पुलिस लगातार राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं। पठानकोट, गुरदासपुर, फिरोजपुर और अमृतसर में हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

 

PM मोदी का CM मान को फोन ऐसे वक्त आया है जब राज्य सरकार केंद्र से बड़ी मदद की उम्मीद कर रही थी। मुख्यमंत्री मान ने हाल ही में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर 60,000 करोड़ रुपये का लंबित फंड जारी करने की मांग की थी। साथ ही SDRF में बदलाव की अपील की थी ताकि किसानों को प्रति एकड़ 50,000 रुपये मुआवजा मिल सके। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार का सहयोग बेहद जरूरी है क्योंकि पंजाब हाल के इतिहास की सबसे बड़ी बाढ़ से जूझ रहा है।

 

भारी बारिश के कारण होशियारपुर, कपूरथला और पटियाला जैसे जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों को नदियों के किनारे न जाने की चेतावनी दी है। वहीं, तीन सितंबर तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। सरकार ने साफ कहा है कि पंजाब बाढ़ अपडेट लगातार मॉनिटर किया जा रहा है और लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है।

 

मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने भी कहा है कि पंजाब के लोग अकेले नहीं हैं। राज्य सरकार और केंद्र मिलकर इस संकट से निपटेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दोहराया है कि बाढ़ग्रस्त पंजाब मदद के लिए केंद्र हरसंभव कदम उठाएगा और किसी को भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?