Dark Mode
  • day 00 month 0000
ऑपरेशन सिंदूर: पाक में आतंकी ठिकानों पर हमला - पढ़ें इनसाइड स्टोरी

ऑपरेशन सिंदूर: पाक में आतंकी ठिकानों पर हमला - पढ़ें इनसाइड स्टोरी


ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान में कहां और कैसे हुआ हमला? पढ़ें इनसाइड स्टोरी

भारत ने 6-7 मई की बीती रात "ऑपरेशन सिंदूर" को अंजाम देकर पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस सटीक और गोपनीय मिशन में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के अड्डों को निशाना बनाया गया, जहां करीब 900 आतंकी मौजूद थे। यह जवाब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 बेगुनाह भारतीयों की हत्या के बाद दिया गया।

ऑपरेशन सिंदूर की इनसाइड स्टोरी बेहद रोमांचक और रणनीतिक है। इस पूरे मिशन की कमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने संभाली। हमले की जानकारी सिर्फ चुनिंदा लोगों को थी और एक विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी डोभाल के पास थी।

सबसे पहले एनटीआरओ और अन्य एजेंसियों की मदद से पाकिस्तान के अंदर आतंकी गतिविधियों पर इंटेलिजेंस इनपुट जुटाए गए। फिर इनपुट्स के आधार पर उन ठिकानों की पहचान की गई जहां आतंकियों ने नए बेस बनाए थे। सभी संभावित टारगेट्स की लगातार निगरानी की गई।

एक बार पूरी योजना तैयार हो जाने के बाद, NSA अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और ऑपरेशन का ब्लूप्रिंट प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री मोदी और डोभाल के बीच कई स्तरों पर चर्चा हुई, जिसके बाद यह तय हुआ कि हमले सिर्फ आतंकी ठिकानों तक सीमित रहेंगे ताकि कोई निर्दोष प्रभावित न हो। जब पीएम मोदी ने अंतिम हरी झंडी दी, तब डोभाल ने कार्रवाई का आदेश जारी किया।

6 मई की रात जैसे ही अजीत डोभाल से अंतिम सिग्नल मिला, भारतीय वायुसेना के विमान ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के लिए उड़ान भर चुके थे। कुछ ही घंटों में आतंकियों के सुरक्षित समझे जाने वाले अड्डों को मलबे में बदल दिया गया।

ऑपरेशन सिंदूर न सिर्फ एक सैन्य मिशन था, बल्कि यह भारत की संप्रभुता और आतंकवाद के खिलाफ उसकी जीरो टॉलरेंस नीति का स्पष्ट संदेश भी है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?