
बनारस के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "काशी मेरी है और मैं काशी का हूँ।"
-
Manjushree
- April 11, 2025
नरेंद्र मोदी ने काशी विकास परियोजनाओं की सौगात बनारस को दी
Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM of India) उत्तर प्रदेश सरकार (Government of UP) के आठ साल पूरे होने के अवसर पर पहली बार 11 अप्रैल को सुबह बनारस (Varanasi) पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से मेंहदीगंज स्थित जनसभा स्थल पहुंचे। जहाँ नरेंद्र मोदी ने काशी विकास परियोजनाओं की सौगात बनारस को दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
हनुमान जयंती और महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती की दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूँ कि इस मौके पर मुझे काशी आने का अवसर मिला। पीएम ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की। और उन्हें याद करते हुए कहा कि ज्योतिबा फुले महिलाओं के आत्मविश्वास के लिए कार्य किया और आज उनके सपने पूरे हो रहे हैं।
काशी हमारी है, हम काशी के हैं
नरेंद्र मोदी का वाराणसी से प्रेम बहुत पुराना है जनता से कहा, "हमरे परिवार के हमरे लोगन के हमार प्रणाम। आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला। हम ई प्रेम के कर्जदार हैं। काशी हमार हौ, हम काशी के हौ।" मुझे आज संकटमोचन के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। काशी की जनता आज हमारे साथ विकास का उत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुई है।
बुजुर्गों को मिला आयुष्मान साथ

प्रधानमंत्री मोदी ने तीन जीआई उत्पादों को प्रमाणपत्र और 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड दिया। आयुष्मान वय वंदना कार्ड का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ और किफायती बनाना है। पीएम के हाथों प्रमाणपत्र पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने रमेश कुमार को बनारसी शहनाई और लखीमपुर खीरी की छिती को थारु इंब्रायडरी का जीआई प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।
ये भी पढ़े-सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को बुलडोज़र से घर को गिराने की प्रक्रिया को बताया गैर क़ानूनी
पूर्वांचल में विकास की रफ्तार
नरेंद्र मोदी ने काशी में कहा कि काशी ने अपनी विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में मजबूत कदम रखे हैं। आज काशी सिर्फ पुरातन नहीं, बल्कि प्रगतिशील भी है। उन्होंने कहा कि काशी अब पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे के केंद्र में है और इन परियोजनाओं से पूर्वांचल के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। पीएम मोदी ने कहा कि जहां पहले गुजारे की चिंता थी, आज कदम खुशहाली की ओर बढ़ रहे हैं। बनारस, ही नहीं बल्कि पूरे यूपी की तरक्की पूरे भारत देश में दिख रही है।
किसानों को डेयरी बोनस
मोदी का काशी दौरा 2025 में बनास डेयरी की ओर से उत्तर प्रदेश के 2.70 लाख दुग्ध उत्पादकों को 106 करोड़ रुपये का बोनस ऑनलाइन भी जारी किया गया। मोदी ने कहा - आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बन गया है। दुग्ध उत्पादक में दस साल में 75 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ये सालों की मेहनत का परिणाम है। दुग्ध का व्यवस्थित कलेक्शन के लिए देश के 20 हजार से ज्यादा सहकारी समितियों में लाखों नए सदस्य जोड़कर पुनः खड़ा किया गया है। जिससे लोगों को एक साथ जोड़कर डेरी सेक्टर को आगे बढ़ाया जाए।
विकास बनाम वंशवाद
पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा फुले जी जैसे त्यागी तपस्वी महापुरुषों की प्रेरणा से ही देश सेवा का हमारा मंत्र रहा है। सबका साथ, सबका विकास के साथ महान पुरुषों के विचार को साथ लेकर चलते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो सत्ता की लालसा में लगे हैं, उनके सिद्धांत देशहित नहीं, बल्कि 'परिवार का साथ, परिवार का विकास' तक ही सीमित हैं।
मोदी का काशी दौरा 2025 ने न केवल बनारस को नई सौगातें दीं, बल्कि यह भी दिखाया कि केंद्र सरकार की नीतियों का लाभ अब सीधे जनता तक पहुँच रहा है—बुजुर्गों से लेकर किसानों और शिल्पकारों तक।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (872)
- अपराध (87)
- मनोरंजन (248)
- शहर और राज्य (310)
- दुनिया (383)
- खेल (250)
- धर्म - कर्म (420)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (494)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (43)
- राजस्थान (273)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (36)
- उत्तर प्रदेश (151)
- दिल्ली (179)
- महाराष्ट्र (98)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (140)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (89)
- नुस्खे (59)
- राशिफल (229)
- वीडियो (772)
- पंजाब (15)
- ट्रैवल (11)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..