
Technology New : ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज 'Gig और S1 Z'
-
Renuka
- November 27, 2024
Ola Electric : ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। कंपनी ने अपनी नई रेंज के तहत दो इलेक्ट्रिक स्कूटर - गिग और एस1 जेड लॉन्च किए हैं। यह कदम कंपनी द्वारा अपने पोर्टफोलियो को और भी सुलभ बनाने की दिशा में उठाया गया है।
ओला इलेक्ट्रिक ने सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर किया पेश
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए नए 'Gig' और 'S1 Z' स्कूटर रेंज लॉन्च की है। कंपनी का कहना है कि इन स्कूटरों को खासतौर पर आम लोगों के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अधिक सुलभ और किफायती बनाने के उद्देश्य से पेश किया गया है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की शुरुआत की है, जिसकी कीमत केवल 39,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने इन स्कूटरों की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है, और इन्हें सिर्फ 499 रुपये में बुक किया जा सकता है।
क्या है इसकी विशेषता
ओला जिग का बेस मॉडल 250 वाट की छोटी मोटर के साथ आता है, जिसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे रजिस्ट्रेशन के बिना भी चलाया जा सकता है। यह एक बेहतरीन विकल्प है उन डिलीवरी कंपनियों के लिए, जो कम स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं। वहीं, ओला जिग प्लस में 1.5 किलोवाट की पावरफुल मोटर दी गई है, जो इसे 45 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंचने में सक्षम बनाती है। हालांकि, इस वेरिएंट का उपयोग करने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होता है। बाजार में कई अन्य बड़े ब्रांड्स और स्टार्टअप भी इसी तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर डिलीवरी कंपनियों को बेच रहे हैं।
क्या इसका बैटरी पैक
ओला इलेक्ट्रिक के दोनों स्कूटर्स में 1.5 किलोवाट की बैटरी पैक मिलता है। हालांकि, ओला जिग प्लस में दो बैटरी पैक्स दिए गए हैं, जो इसकी रेंज और पावर को और बेहतर बनाते हैं। कंपनी के अनुसार, ओला जिग को एक बार चार्ज करने पर 112 किमी तक चलाया जा सकता है, जबकि ओला जिग प्लस की रेंज बैटरी पैक के आधार पर 81 से लेकर 157 किमी तक हो सकती है। यह स्कूटर स्मार्ट ऐप के माध्यम से स्टार्ट किया जा सकता है और कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तेजी से चार्ज होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ओला जिग और ओला जिग प्लस को अप्रैल 2025 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
क्या सुविधाएं होगी उपलब्ध
ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि इस नई स्कूटर सीरीज को बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) खरीद और किराये दोनों ही विकल्पों में उपलब्ध कराया जाएगा। ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, भाविश अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा, "Gig और S1 Z स्कूटर सीरीज को लॉन्च करके हम इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता को और तेज़ी से बढ़ावा देंगे।" इसके साथ ही, कंपनी ने अपना नया पावरपॉड भी पेश किया, जो एक पोर्टेबल बैटरी इन्वर्टर है और घरों में बिजली सप्लाई करने के काम आता है। पावरपॉड की कीमत कंपनी ने 9,999 रुपये रखी है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (295)
- दुनिया (308)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (366)
- व्यवसाय (123)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (133)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (136)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (61)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (196)
- वीडियो (616)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..