
Entertainment News: नीति टेलर के तलाक की खबर, पति का हटाया सरनेम, जानें सरनेम हटाने का कारण
-
Renuka
- December 4, 2024
Niti Taylor : मनोरंजन जगत में इन दिनों तलाक की खबरों का दौर जारी है। हाल ही में संगीतकार ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने अपनी शादी खत्म करने का फैसला लिया, जिसके बाद यह खबरें सुर्खियों में आ गईं। अब इसी सिलसिले में टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री नीति टेलर के तलाक की अफवाहें भी चर्चा में हैं। नीति, जो अपने किरदार ‘नंदिनी’ के लिए मशहूर हैं, के पति परीक्षित बावा से उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। हालांकि, नीति ने अब तक इन अफवाहों पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब वे इस पर खुलकर बात करने को तैयार हैं।
अभिनेत्री नीति टेलर के तलाक की खबर
मनोरंजन उद्योग में इन दिनों तलाक की खबरों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी बीच अब एक और युवा टीवी अभिनेत्री नीति टेलर के तलाक को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं। हाल ही में टीवी अभिनेत्री नीति टेलर अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में रही हैं। कुछ समय से अफवाहें थीं कि उनका अपने पति, परीक्षित बावा से अलगाव हो गया है। हालांकि, नीति ने इन अफवाहों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब उन्होंने अपने तलाक की खबरों पर खुलकर बात की है।
सरनेम हटाने का क्या कारण
हाल ही में एक इंटरव्यू में नीति टेलर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर उठ रही चर्चा पर खुलकर अपनी राय दी। जब उनसे तलाक की अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो नीति ने कहा कि उनका इस पर कोई रिएक्शन न देना ही सबसे बड़ा जवाब है, यानी इन अफवाहों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। उन्होंने बताया कि- जब आप किसी बात पर प्रतिक्रिया नहीं देते, तो यही खुद में एक जवाब होता है। अगर कुछ नहीं हो रहा है, तो आपको किसी तरह का जस्टिफिकेशन देने की जरूरत नहीं होती।
कब हुई थी शादी
बता दें कि नीति टेलर ने 2020 में इंडियन नेवी ऑफिसर परीक्षित बावा से शादी की थी, जो एक्टिंग इंडस्ट्री से नहीं हैं। हाल ही में, नीति और परीक्षित के तलाक की अफवाहें इस वजह से उड़ीं कि नीति ने अपने सोशल मीडिया पेज से पति का सरनेम अपने नाम से हटा लिया था। हालांकि, इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है और नीति ने इसका साफ-साफ खंडन किया है।
किस सीरियल से हुई चर्चित
नीति टेलर ने बहुत कम उम्र में ही टीवी सीरियल्स में अपनी शुरुआत कर दी थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' से मिली। इसके अलावा, वह 'ये हैं यारियां' जैसे लोकप्रिय शो में भी नजर आईं। इन दिनों, नीति अपने व्यक्तिगत जीवन पर अधिक ध्यान दे रही हैं और पर्सनल लाइफ में व्यस्त हैं।
चुप रहने की वजह बताई
हाल ही में नीति टेलर ने अपने तलाक से जुड़ी अफवाहों पर स्पष्ट प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "अगर हम चुप हैं या कोई सफाई नहीं दे रहे हैं, तो यही हमारा जवाब है। मेरी चुप्पी ही मेरा जवाब है। जब कुछ भी गलत नहीं हो रहा और सब कुछ ठीक है, तो सफाई देने की जरूरत नहीं होती।" कुछ महीने पहले भी उन्होंने इन अफवाहों को पूरी तरह से नकारते हुए उन्हें झूठा बताया था।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (295)
- दुनिया (308)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (366)
- व्यवसाय (123)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (133)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (136)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (61)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (196)
- वीडियो (616)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..