
NDA की तैयारियां तेज़: PM मोदी ने संसदीय दल बैठक में राधाकृष्णन को सांसदों से मिलवाया
-
Anjali
- August 19, 2025
दिल्ली में पीएम मोदी संसदीय दल बैठक को संबोधित करने पहुंचे। इस बैठक में NDA उपराष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन सांसदों से मुलाकात करने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने उनका औपचारिक परिचय कराया और उन्हें सम्मानित भी किया। यह बैठक संसद के लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई जहां पीएम मोदी NDA सांसदों से मुलाकात कर रहे थे।
बैठक के दौरान पीएम मोदी संसदीय दल बैठक 2025 में बोले कि सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ओबीसी समाज से आने वाले जमीनी नेता हैं। उनका स्वभाव सहज है और वे राजनीति को खेल की तरह नहीं लेते। इस बीच NDA की तैयारियां 2025 को लेकर भी बड़ा ऐलान हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि संगठन की मजबूती और साफ छवि के कारण राधाकृष्णन इस चुनाव में NDA का मजबूत चेहरा होंगे।
इसी संसदीय दल की बैठक 2025 में पीएम मोदी ने इंडस वॉटर ट्रीटी (सिंधु जल समझौता) पर हमला बोला और कहा कि नेहरू ने पहले देश का और फिर पानी का बंटवारा किया। पीएम मोदी ने इसे किसानों के खिलाफ करार दिया। इसके साथ ही NDA चुनाव कैंपेन अपडेट पर चर्चा हुई और रणनीति तय की गई।
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अब हलचल और तेज़ हो गई है। 20 अगस्त को NDA उपराष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन नामांकन करेंगे। वहीं विपक्ष भी उम्मीदवार तय करने के लिए रणनीति बना रहा है। विपक्ष की मीटिंग में तिरुचि सिवा, सी. एन. अन्नादुरै और तुषार गांधी के नामों पर चर्चा हुई।
NDA की तैयारियां 2025 इस दिशा में भी हैं कि चुनाव निर्विरोध हो सके। इसके लिए बीजेपी नेता राजनाथ सिंह को जिम्मेदारी दी गई है कि वे विपक्षी दलों से बातचीत करें। उन्होंने राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे समेत अन्य नेताओं से संपर्क भी किया है।
लंबे समय से भाजपा से जुड़े सीपी राधाकृष्णन सांसदों से मुलाकात में चर्चा का केंद्र रहे। वे तमिलनाडु से आते हैं और दक्षिण भारत में संगठन मजबूत करने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। उनका साफ छवि का चेहरा और जनता से गहरा जुड़ाव उन्हें एक लोकप्रिय नेता बनाता है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. NDA ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किसे उम्मीदवार बनाया है?
Ans. NDA ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है।
Q2. संसदीय दल की बैठक में PM मोदी ने क्या कहा?
Ans. पीएम मोदी ने कहा कि सीपी राधाकृष्णन ओबीसी समाज से जमीनी नेता हैं, सहज स्वभाव के हैं और राजनीति को खेल नहीं मानते।
Q3. सीपी राधाकृष्णन कौन हैं और उनका राजनीतिक करियर कैसा रहा है?
Ans. वे भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, तमिलनाडु से आते हैं और लंबे समय से संगठन से जुड़े हैं। उनकी छवि साफ-सुथरी और जनता से गहरे जुड़ाव वाली है।
Q4. NDA की उपराष्ट्रपति चुनाव रणनीति क्या है?
Ans. NDA की कोशिश है कि चुनाव निर्विरोध हो और NDA उपराष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन बिना मुकाबले जीत सकें।
Q5. सांसदों की मुलाकात में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई?
Ans. मुलाकात में चुनावी रणनीति, सिंधु जल समझौते पर हमला और NDA की तैयारियों पर चर्चा हुई।
Q6. उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया और तारीख क्या है?
Ans. नामांकन 20 अगस्त को होगा। उसके बाद चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी।
Q7. NDA की ओर से चुनावी तैयारियों का क्या ऐलान किया गया है?
Ans. NDA चुनाव कैंपेन अपडेट के तहत पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि सब मिलकर राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनाएं और पार्टी की ताकत दिखाएं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..