
मोदी की ललकार, जो बहनों के सिंदूर को मिटाने की हिमाकत करेगा, उसका विनाश निश्चित
-
Manjushree
- May 26, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 26 मई 2025 को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने गुजरात के दाहोद में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने दाहोद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश निराशा के अंधकार से निकलकर विश्वास और उम्मीद की नई रोशनी के साथ तिरंगा गर्व से लहरा रहा है। उन्होंने आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी हमारी माताओं और बहनों के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसका अंत निश्चित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जो कायरतापूर्ण कृत्य किया, क्या भारत इसे नज़रअंदाज़ कर सकता है? क्या मैं इसे सहन कर सकता हूं? जो भी हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाने की हिमाकत करेगा, उसका भी विनाश निश्चित है। इसलिए ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि हमारे संस्कारों और भावनाओं की ताकतवर अभिव्यक्ति है। आतंकवादियों ने पूरे देश, 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी थी, इसलिए मैंने वह किया, जिसके लिए देशवासियों ने मुझे अपना प्रधान सेवक बनाया है।”
गुजरात के दाहोद में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी सोचा नहीं होगा कि मोदी से मुकाबला करना कितना मुश्किल होता है। बाल-बच्चों के सामने पिता को गोली मार दी। आज भी वे तस्वीरें देखते हैं तो खून खौल जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कहा, "मैंने तीनों सेनाओं को पूरी छूट दी और हमारे बहादुर सैनिकों ने वो कर दिखाया, जो दुनिया ने दशकों में नहीं देखा था। हमने सीमा पार चल रहे 9 सबसे बड़े आतंकी शिविरों की पहचान की और उनके ठिकानों को नेस्तानबूत कर दिया। 22 अप्रैल को आतंकियों ने जो खेल खेला, उसके जवाब में हमने 6 मई की रात को सिर्फ 22 मिनट में उन्हें धूल चटा दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाहोद भाषण में कहा, “कुछ लोग मेरी आलोचना करना अपनी आदत बना चुके हैं। कहते थे कि चुनाव आते ही मोदी शिलान्यास करेंगे, पर कुछ नहीं बनेगा। लेकिन आज तीन साल बाद इस फैक्ट्री में पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव तैयार हो गया है, जिसे मैंने हरी झंडी दिखाई। देश की तरक्की के लिए जो भी जरूरी है, हम भारत में ही बनाएं, यह आज की आवश्यकता है। हम खिलौनों से लेकर सेना के हथियारों तक, यहां तैयार वस्तुओं का निर्यात कर रहे हैं। भारत अब रेल, मेट्रो और उससे जुड़ी तकनीकों का खुद उत्पादन करता है और विश्व बाजार में भी निर्यातक बन चुका है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..