Modi Cabinate Big Decision : गरीब छात्रों के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला, पीएम विद्यालक्ष्मी योजना पर लगी मुहर
- Neha Nirala
- November 6, 2024
Modi Cabinate Big Decision : अगर आप भी आर्थिक तंगी की वजह से अपनी हायर एजुकेशन (Higher Education) पूरी नहीं कर पा रहे हैं, तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) आपके लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना (PM Vidya Laxmi Yojna) लेकर आई है। आज हुई केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinate) की बैठक में इस महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दे दी गई। इसकी जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कैबिनेट की बैठक (Cabinate Meeting) के बाद मीडिया ब्रीफिंग के दौरान दी।
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना में मिलेगी लोन की 75 फीसदी तक राशि
उन्होंने बताया कि इस इस योजना का मकसद देश के मेधावी छात्रों की उच्च शिक्षा हासिल करने के सपने में आर्थिक कारणों से आने वाली अड़चनों को दूर करना है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पीएम विद्यालक्ष्मी योजना (PM Vidyalaxmi Scheme) का लाभ एजुकेशन लोन (Education Loan) के रूप में मिलेगा। योजना में जरूरतमंद बच्चों को 12वीं कक्षा के बाद की पढ़ाई पूरी करने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटर और बिना किसी कोलेटरल प्रक्रिया के दिया जाएगा। योजना का लाभ देश के शीर्ष 860 शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को दिया जाएगा। इस योजना का फायदा देश के करीब 22 लाख स्टू़डेंट्स को मिलेगा। इसमें लोन अमाउंट का 75 फीसदी दिया जाएगा। इसमें शिक्षण संस्थान की पूरी ट्यूशन फीस (Tution Fees) और कोर्स से जुड़े सभी अन्य खर्च कवर किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का एक और बड़ा ऐलान, सिर्फ सीनियर सिटीजन को मिलेगा फायदा
सालाना 8 लाख रुपए तक की आय वाले छात्र ले सकेंगे योजना का लाभ
केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि ऐसे परिवार जिनकी सालाना पारिवारिक आय (Annual Family Income) 8 लाख रुपए या इससे कम है, इनके बच्चे पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकेंगे। इस लोन पर 3% ब्याज अनुदान मिलेगा। 7.5 लाख रुपए तक के ऋण पर भारत सरकार (Government of India) 75% क्रेडिट गारंटी देगी। उन्होंने कहा कि मिशन मोड तंत्र शिक्षा के विस्तार को सुगम बनाएगा। वहीं इस योजना के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी देश के युवाओँ को समर्पित इस ऐतिहासिक योजना के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि युवाओं की सफलता की राह में एक बड़ी बाधा दूर हो गई है। गारंटी-मुक्त और संपार्श्विक-मुक्त शैक्षिक ऋण योजना की कल्पना करके पीएम मोदी ने यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी छात्र अपनी वित्तीय स्थिति के कारण उस शिक्षा से वंचित न रहे जिसके वे हकदार हैं। हमारे युवाओं को हमारे देश के भविष्य के अग्रदूतों के रूप में खिलने के लिए पोषण प्रदान करने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए पीएम मोदी को मेरा हार्दिक आभार।
Congratulations to our youth on the approval of the 'PM Vidyalakshmi' Scheme in the Union Cabinet today, removing a major obstacle on their path to success. By envisioning a guarantee-free and collateral-free educational loan scheme, Modi Ji has ensured that no student is… pic.twitter.com/T1tvXkOny9
— Amit Shah (@AmitShah) November 6, 2024
एफसीआई को मजबूत करने के लिए सरकार देगी 10 हजार 700 करोड़ रुपए
इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट ने कुछ और महत्वपूर्ण फैसले भी लिए। वैष्णव ने बताया कि खाद्यान्न की खरीद में एफसीआई (FCI) की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इसे मजबूत बनाने का फैसला किया है। इसके तहत सरकार की ओर से एफसीआई को 10,700 करोड़ रुपए की नई इक्विटी पूंजी दी जाएगी।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..