Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 20 जुलाई 2025 की प्रमुख खबरें

राजस्थान की 20 जुलाई 2025 की प्रमुख खबरें

  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर आयोजित जनसुनवाई में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निवारण के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
  • चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने अपने निवास पर क्षेत्र के नागरिकों से आत्मीय भेंट कर जनसंवाद के जरिए विकास और जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने जनता के विश्वास को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताते हुए सेवा के प्रति समर्पण का संकल्प दोहराया।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
  • सीकर के दांतारामगढ़ में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत SP भुवन भूषण यादव के निर्देशन में थानाधिकारी जयसिंह बसेरा के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश देकर दो वारंटी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं आरोपियों से पूछताछ जारी है।
  • भिवाड़ी सर्व समाज शिष्टमंडल ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात कर भिवाड़ी-धारुहेड़ा के अवैध रैम्प हटाने और जल-सीवेज प्रबंधन के स्थायी समाधान की मांग की, जिस पर मंत्री ने सहमति जताते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
  • डीग में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने पान्हौरी में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि- सरकार की प्राथमिकता जनसुनवाई, सड़क विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर है।
  • जोधपुर और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, सड़कों पर पानी भरने से कॉलोनियों में जलभराव और यातायात प्रभावित हुआ, वहीं कई क्षेत्रों में घरों में पानी घुसने की भी खबरें हैं। तेज बहाव और जलभराव ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है।
  • श्रीमाधोपुर के 200 साल पुराने गणेश मंदिर के ऐतिहासिक कुंड की हालत प्रशासनिक लापरवाही और दबंगों की मनमानी से बेहद खराब हो गई है, जहां गंदा पानी भरने से दीवारें जर्जर हो चुकी हैं और बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। मंदिर समिति ने कुंड के संरक्षण के लिए उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
  • बीकानेर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर करीब 2 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की। एसपी कावेंद्र सागर के निर्देशन और एसीपी सौरभ तिवारी की निगरानी में DST टीम व नापासर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।
  • किशनगंज में एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को डिटेन किया है। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच जारी है और आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
  • राजस्थान में मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ने के बाद अगले 2-3 दिनों तक अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है, हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 27-28 जुलाई तक मौसम इसी तरह बना रह सकता है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?