Dark Mode
  • day 00 month 0000
जानिए 3 अगस्त की देशभर की टॉप 11 खबरें

जानिए 3 अगस्त की देशभर की टॉप 11 खबरें

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की, जिसमें 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का वितरण हुआ। मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए किसानों को भी सलाम किया।
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के गढ़ी कैंट सभागार में 'पीएम किसान सम्मान निधि' की 20वीं किस्त के DBT हस्तांतरण कार्यक्रम और 'कृषि संवाद' में भाग लेकर किसानों को संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी किसान मौजूद रहे।
  • पटना में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा है । साथ ही कहा कि- राहुल गांधी अगर वोटों की हेराफेरी का "परमाणु बम" तैयार कर चुके हैं, तो उसका तुरंत परीक्षण करें। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सच यह है कि उनके पास कोई सबूत नहीं है।
  • गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गांधीनगर में आयोजित गांधीनगर स्थापना दिवस और शहरी विकास वर्ष 2025 के भव्य समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने राज्य के सतत शहरी विकास की दिशा में विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को साझा किया।
  • दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने झुग्गी-बस्तियों में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाई और खाली पड़े 50 हजार फ्लैट गरीबों को देने का ऐलान किया है, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के 'हर गरीब को घर' विजन को पूरा करने का आश्वासन दिया। और DDA फ्लैट्स का निरीक्षण भी किया ।
  • हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह ने नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में भाग लेकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का संकल्प दोहराया । इस सम्मेलन में देश के संवैधानिक संकटों पर चर्चा की गई।
  • पटना में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- 144 करोड़ भारतीय अगर स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें तो अर्थव्यवस्था को नई उड़ान मिलेगी। उन्होंने किसानों से मुलाकात कर पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 21,000 करोड़ जारी होने की जानकारी दी ।
  • नागपुर में डॉ. आंबेडकर कॉलेज के हीरक महोत्सव समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य न्यायधीश बी आर गवई और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिरकत की। समारोह में शिक्षा, सामाजिक न्याय पर जोर देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की गई, वहीं हरियाणा के पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय 'प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस' समारोह में सीएम नायब सैनी ने शिरकत की। और किसानों को सम्मानित किया और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया।
  • राजद नेता तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची से नाम हटाए जाने का आरोप लगाया है, जबकि चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में क्रमांक 416 पर दर्ज है और उनका यह दावा गलत है। चुनाव आयोग ने कहा कि सभी मतदाता सूची पारदर्शी और सही रखी गई है।
  • महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक पर उठे सवालों के बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सफाई दी है। और कहा कि- यह कानून राज ठाकरे जैसे नेताओं के लिए नहीं, बल्कि अर्बन नक्सली जैसे तत्वों के लिए है। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने की आजादी सबको है, लेकिन कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई तय है।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?