
बुजुर्ग की फरियाद पर कंगना का जवाब – 'ये मेरा नहीं, CM सुक्खू जी का काम है'
-
Manjushree
- July 14, 2025
हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले कई दिनों से मंडी आपदा दौरे को लेकर चर्चे में है। इसी सिलसिले में कंगना रनोट के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी समस्या लेकर पहुंचा। इस पर कंगना ने बुजुर्ग से कहा कि मुख्यमंत्री के काम मुझे क्यों बताए जा रहे हैं, सुक्खू जी हैं, यह काम उन्हें ही बताएं। मुझे मुख्यमंत्री के काम नहीं पता।
दरअसल, बंजार क्षेत्र के एक दौरे के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कंगना रनौत के पास पहुंचकर पार्वती परियोजना से जुड़ी अपनी समस्या रखी, लेकिन कंगना का जवाब सुनकर सब चकित रह गएँ। बुजुर्ग ने शालीनता से कंगना को जवाब देते हुए कहा, "आप हमारी बात संसद में उठा सकती है, आपके पास पावर है, आप बहुत कुछ कर सकती हैं। हम चाहते हैं कि आप प्रधानमंत्री से बात करें." तभी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी बुजुर्ग को उठाने की कोशिश करता है, लेकिन कंगना उसे मना कर देती हैं। आखिर में कंगना बुजुर्ग को कहती हैं कि मैं आपको केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलवा दूंगी।
कंगना रनौत बुजुर्ग फरियादी घटना कुल्लू के बंजार क्षेत्र की है जहाँ बुजुर्ग और कंगना के बीच हुई बातचीत का 35 सेकेंड का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
ऐसा नहीं है कि Kangana Ranaut का विवादित बयान जनता के सुनवाई के दौरान पहली बार आया है। पिछले दिनों मंडी जिले के सराज क्षेत्र में जब आपदा दौरे पर कंगना रनौत बाढ़ पीड़ितों का हाल और क्षेत्र का जायजा लेने पहुंची थीं, एक स्थानीय महिला ने उनका कड़ा विरोध किया,और बेहद तल्ख लहजे में कहा- “अब सिर्फ फोटो खिंचाने आई हो क्या? ऐसा थोड़ी होता है कि 2 आदमी पकड़ो, फोटो खिंचाओ और चलते बनो।” कंगना ने जवाब में कहा “सारे लोग कंगना-कंगना बोलते रहते हैं। मेरे पास कौन सी कोई कैबिनेट है? मेरे पास मेरे दो भाई हैं, जो मेरे साथ चलते रहते हैं। न कोई राहत कोष आता है। मैं स्पेशल पैकेज लाऊंगी, लेकिन कांग्रेस सरकार डकार जाएगी।”
इससे यह स्पष्ट होता है कि कंगना रनौत जनता की समस्या सुनने जाती है पर अपने काम से पल्ला झाड़ कर, कभी सीएम का नाम लेती हैं तो कभी केंद्रीय मंत्री का। जनता की समस्या सुनकर कंगना जैसे सांसद की आगे पहुंचाने की जिम्मेदारी होनी चाहिए।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2021)
- अपराध (146)
- मनोरंजन (329)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (822)
- खेल (372)
- धर्म - कर्म (622)
- व्यवसाय (176)
- राजनीति (559)
- हेल्थ (185)
- महिला जगत (54)
- राजस्थान (478)
- हरियाणा (59)
- मध्य प्रदेश (56)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (252)
- महाराष्ट्र (166)
- बिहार (172)
- टेक्नोलॉजी (186)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (102)
- शिक्षा (112)
- नुस्खे (82)
- राशिफल (365)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (34)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (31)
- जम्मू कश्मीर (82)
- उत्तराखंड (9)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (6)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (4)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..