Dark Mode
  • day 00 month 0000
JEE : जेईई एडवांस एग्जाम में नहीं होगा कोई बदलाव, जानें कब होगी परीक्षा ?

JEE : जेईई एडवांस एग्जाम में नहीं होगा कोई बदलाव, जानें कब होगी परीक्षा ?

IIT Kanpur :   आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। और साथ ही इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि इस साल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस (JEE Advanced 2025) का आयोजन आईआईटी कानपुर द्वारा किया जाएगा। संस्थान ने हाल ही में परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी साझा की है, जिसमें पात्रता मानदंड और अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल हैं। यह परीक्षा 18 मई 2025, रविवार को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। जानकारी के अनुसार, अप्रैल 2025 में इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। केवल वही उम्मीदवार जो जेईई मेन परीक्षा पास करेंगे, वे जेईई एडवांस के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।


कितनी पालियो में होगी परीक्षाएं?
बता दें कि आईआईटी (IIT) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 18 मई, 2025 को होगी। यह परीक्षा दो शिफ्टों में विभाजित की जाएगी। पहली शिफ्ट का आयोजन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा, जिसमें पेपर-1 की परीक्षा ली जाएगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी, जिसमें पेपर-2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी।


क्या है परीक्षा का पैटर्न
जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है: यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इसमें पेपर 1 और पेपर 2 दोनों की अवधि 3 घंटे होगी। प्रत्येक पेपर में फिजिक्स, मैथमैटिक्स, और केमिस्ट्री से कुल मिलाकर 54 प्रश्न होंगे, जिनमें से हर विषय से 18 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा इंग्लिश और हिन्दी दोनों भाषाओं में होगी। केवल वही अभ्यर्थी जो जेईई मेन में चयनित होते हैं, वे जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने के पात्र होते हैं। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को देशभर के विभिन्न आईआईटी संस्थानों में प्रवेश मिलता है।


एग्जाम में नहीं होगा कोई बदलाव
जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) परीक्षा में इस बार भी अभ्यर्थी केवल 2 साल तक ही परीक्षा में बैठ सकते हैं, जैसा कि पहले था। हालांकि, 5 नवंबर को जारी एक नोटिस में परीक्षा के प्रयासों की संख्या को बढ़ाकर 3 कर दिया गया था, लेकिन J.A.B. की बैठक में इस बदलाव को वापस लेने का निर्णय लिया गया। अब परीक्षा वही पुराने नियमों के तहत आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को नियमित रूप से अपडेट्स प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।


कब हुई परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त
जेईई मेन परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहला सत्र जनवरी 2024 में और दूसरा सत्र अप्रैल 2024 में होगा। पहले सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर, 2024 तक खुली रही थी। इसके बाद, उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का अवसर दिया गया था। इस दौरान, कैंडिडेट्स को निर्धारित तिथि तक फॉर्म में संशोधन करने की अनुमति दी गई थी। अब, परीक्षा शहर की जानकारी और सूचना जारी की जाएगी, जिसके बाद प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। ये सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?