Dark Mode
  • day 00 month 0000
ताजमहल पहुंचे  जेडी वेंस, सीएम योगी ने किया स्वागत

ताजमहल पहुंचे जेडी वेंस, सीएम योगी ने किया स्वागत

JD Vance: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance)  बुधवार सुबह अपनी पत्नी उषा वेंस (Usha Vance) और बच्चों के साथ ताजमहल (Tajmahal) पहुंचे। सुबह 9:40 बजे वायुसेना स्टेशन पर एयरफोर्स टूविमान से आगमन हुआ, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट पर मयूर नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Cultural Programme)  से अतिथियों का स्वागत हुआ। इसके बाद वेंस परिवार बीस्ट कार से शिल्पग्राम तक पहुंचे और वहां से बैटरी कार से ताजमहल के पूर्वी गेट पहुंचे। पूरे रूट को सजाया गया था, रास्ते में स्कूल के बच्चे हाथ में झंडे लिए स्वागत को खड़े थे। वेंस ताजमहल (Tajmahal) में एक घंटे से अधिक समय तक रुकेंगे और इस दौरान आम पर्यटकों (Tourist) के लिए ताजमहल बंद रखा गया है। खास बात यह रही कि इस वीआईपी विजिट (VIP Visit) के लिए ताजमहल के वाटर चैनल में लगे फव्वारे भी चालू किए गए जो आम दिनों में बंद रहते हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने ताज परिसर की सफाई करवाई, खासकर उस ऐतिहासिक जल प्रणाली की, जो शाहजहां के जमाने में बनाई गई थी। यह जल प्रणाली यमुना नदी से पानी उठाकर टंकियों में भरती थी, फिर ऊंचाई से पानी गिरने पर फव्वारे अपने आप चल उठते थे। आज भी बाग खान-ए-आलम में उस प्राचीन तकनीक के अवशेष देखे जा सकते हैं। उद्यान में चारबाग पद्धति से विकसित पेड़-पौधे, फूल और नहरें आज भी उस भव्यता को बयान करते हैं। वेंस परिवार दोपहर 11:35 बजे ताज से रवाना होगा। यह दौरा न सिर्फ कूटनीतिक रूप से अहम रहा, बल्कि भारत की संस्कृति, मेहमाननवाजी और ऐतिहासिक विरासत को भी वैश्विक मंच पर खूबसूरती से पेश किया। JD Vance

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?