Jaipur LPG Tanker Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर टैंकर में हुआ ब्लास्ट, दो बस, एक दर्जन ट्रक, कई कारें जलकर राख, 10 किमी तक फैली दहशत
- Anjali
- December 20, 2024
Jaipur-Ajmer Highway Blast : राजधानी जयपुर में शुक्रवार 20 दिसंबर की अल सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। जयपुर शहर से निकलते ही भांकरोटा इलाके में केमिकल से भरे दो टैंकर आपस में टकराए। इसके बाद दोनों टैंकरों में आग लगी। यह हादसा भांकरोटा में स्थित एक पेट्रोल पंप के बाहर हुआ था। आसमान में दर्जनों मीटर ऊंचाई तक आग की लपटें उठने लगी। आग की सूचना मिलते ही जयपुर शहर के सभी फायर स्टेशनों से दमकलों को मौके पर भेजा गया। दर्जनों दमकलें आग बुझाने का प्रयास कर रही है। जहां पर यह हादसा हुआ है, वह इलाका जयपुर से अजमेर जाने वाली नेशनल हाईवे पर है। आग के कारण हाईवे पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है।
20 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक
जयपुर के भांकरोटा में एक केमिकल टैंकर में भयानक विस्फोट हुआ। सुबह लगभग 6 बजे अजमेर हाईवे पर यह हादसा हुआ। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 लोग झुलस गए। विस्फोट के बाद लगी आग में 20 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक हो गईं, जिसमें एक स्लीपर बस भी शामिल है। हाईवे किनारे स्थित एक पाइप फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के इलाकों में भी इसका असर दिखा।
केमिकल और गैस रिसाव से फैली आग
इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। लगभग 30 लोग आग से झुलस गए हैं, जिनका इलाज जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में चल रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों से जानकारी ली। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि टैंकर से केमिकल लगभग 500 मीटर तक फैल गया। इसके चलते आग ने और भीषण रूप ले लिया और कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। केमिकल और गैस के रिसाव के कारण आग बुझाने में भी दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रेस्क्यू टीम के सदस्य मास्क लगाकर राहत कार्य में जुटे रहे।
दूर-दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। हादसे के बाद अजमेर हाईवे को बंद कर दिया गया है। भांकरोटा इलाके में सुबह लगभग 6 बजे हुए इस धमाके की आवाज लगभग 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। जहां टैंकर फटा, उसके सामने एक पेट्रोल पंप और डीपीएस स्कूल है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (460)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (174)
- शहर और राज्य (171)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (187)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (291)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (95)
- न्यूज़ (48)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..