Dark Mode
  • day 00 month 0000
NASA : ISRO करेगा नया सैटेलाइट लॉन्च, जानें कब होगी लॉन्चिंग

NASA : ISRO करेगा नया सैटेलाइट लॉन्च, जानें कब होगी लॉन्चिंग

NASA : मानव इतिहास का सबसे शक्तिशाली सैटेलाइट (satellite) NISAR अगले साल (next year) की शुरुआत में लॉन्च (launch) होने जा रहा है। इसे भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO और अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA (US Space Agency NASA) ने मिलकर विकसित किया है। यह सैटेलाइट दुनिया का पहला ऐसा मिशन (mission) होगा जो किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा (natural disaster) के बारे में जानकारी प्रदान कर सकेगा । चाहे वह भूकंप, सुनामी, तूफान, या कोई और आपदा हो। NISAR के माध्यम से पृथ्वी की सतह पर होने वाली घटनाओं पर लगातार निगरानी रखी जाएगी, जिससे आपदाओं का पूर्वानुमान (forecast) और बचाव कार्यों में मदद मिलेगी।

 

सैटेलाइट NISAR
NISAR सैटेलाइट (satellite) एक विशेष ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है, जिसे पृथ्वी पर होने वाली प्राकृतिक आपदाओं की सटीक निगरानी और पूर्वानुमान के लिए विकसित किया जा रहा है। इस सैटेलाइट (satellite) की मदद से दुनिया के किसी भी कोने में होने वाली आपदाओं का पहले से पता चल सकेगा, जैसे कि भूकंप, भूस्खलन, जंगलों में आग, भारी बारिश, चक्रवात, हरिकेन, बिजली का गिरना, ज्वालामुखी का विस्फोट, और टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचल। इसमें खासियत यह है कि यह सैटेलाइट (satellite) इन घटनाओं का पूर्व-आकलन करके समय रहते अलर्ट जारी कर सकेगा, जिससे बचाव कार्यों में तेजी लाई जा सकेगी। इसके जरिए आपदाओं के बारे में जल्दी जानकारी मिलने से प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सकेगी, जो मानव जीवन और संपत्ति (human life and property) की सुरक्षा के लिए अहम साबित होगा।

 

कब होगा मिशन लॉन्च
NISAR की लॉन्चिंग की तारीख फिलहाल तय नहीं है, लेकिन यह सैटेलाइट (satellite) 2025 की शुरुआत में पृथ्वी की ओर उड़ान भर सकता है। इस सैटेलाइट (satellite) के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं का पूर्वानुमान करना और प्रभावी बचाव कार्य करना अब और भी आसान होगा। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस सैटेलाइट लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से की जाएगी। वहीं सैटेलाइट्स और पेलोंड की कई बार टेस्टिंग हो चुकी है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?