Dark Mode
  • day 00 month 0000
HMPV Virus : चीन में HMPV वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर भारत सरकार ने WHO से मांगी रिपोर्ट

HMPV Virus : चीन में HMPV वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर भारत सरकार ने WHO से मांगी रिपोर्ट

India Government :  भारत ने चीन में श्वसन संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है, इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से समय पर जानकारी शेयर करने के लिए कहा गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं के डायरेक्टरेट जनरल की अध्यक्षता में एक संयुक्त निगरानी समूह की बैठक आयोजित की गई। जिसमें चीन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत में तैयारी की जरूरत पर चर्चा की गई।


संयुक्त निगरानी समूह की बैठक
बता दें कि इस बैठक में WHO, डिजास्टर मैनेजमेंट सेल, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और दिल्ली के एम्स सहित कई संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल हुए। जिसको लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि- वर्तमान में श्वसन संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी मौसमी फ्लू की वजह से हो रही है और ये असामान्य नहीं है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि- इन बीमारियों के लिए जिम्मेदार वायरस, जैसे इन्फ्लुएंजा वायरस, आरएसवी और एचएमपीवी, इस मौसम में आमतौर पर पाए जाते हैं।


चीन के वायरल ने बढ़ाई चिंता
चीन से वायरल हो रहे कुछ वीडियो में अस्पतालों में मरीजों की भारी संख्या में बीमारी से जूझते हुए दिखाया गया है। जिसके चलते इन वीडियो में संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए HMPV को जिम्मेदार बताया गया है। वहीं इस पर स्वास्थ्य सेवाओं के डायरेक्टर जनरल,डॉ. अतुल गोयल ने स्पष्ट किया कि- HMPV एक सामान्य सांस से संबंधित वायरस है जो आमतौर पर सर्दी जैसे हल्के लक्षण पैदा करता है। हालांकि ये वायरस बुजुर्गों और बच्चों के लिए ज्यादा समस्या पैदा कर सकता है, लेकिन वर्तमान में ये गंभीर या चिंताजनक स्थिति नहीं मानी जा रही है।


भारत ने WHO से की अपील
जानकारी के मुताबिक HMPV संक्रमण कोविड-19 और बाकी श्वसन वायरस की तरह खांसने, छींकने और संक्रमित लोगों के करीबी संप्रक से फैलता है। इसके कई सामान्य लक्षणों में बुखार, सांस लेने में तकलीफ, नाक का बंद होना, खांसी, गले में खराश और सिरदर्द शामिल है। वहीं भारत सरकार ने WHO से अनुरोध किया है कि- वह चीन की स्थिति की समय पर जानकारी शेयर करें। सरकार सभी उपलब्ध माध्यमों से स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?