Dark Mode
  • day 00 month 0000
CSS बैठक में भारत ने पाकिस्तान पर कसा शिकंजा, लिए 5 बड़े फैसले

CSS बैठक में भारत ने पाकिस्तान पर कसा शिकंजा, लिए 5 बड़े फैसले

 

CCS Meating: पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई पर पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमले के दूसरे दिन बुधवार को श्रीनगर से दिल्ली तक बैठकों का दौर चला। प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर उतरते ही विदेश मंत्री जयशंकर और NSA डोभाल के साथ तत्काल बैठक की, जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री भी शामिल हुए।

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में थे, जहां उन्होंने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। शाह ने बैसरन घाटी का हवाई दौरा भी किया। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की जान गई। मृतकों में यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।

इस कायराना हमले का जवाब देने के लिए CCS की मीटिंग में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े कूटनीतिक कदम उठाए।

पहला, सिंधु जल समझौता तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। इसका असर पाकिस्तान को काफी बड़े स्तर पर होगा।
दूसरा, अटारी वाघा चेक पोस्ट को तुरंत बंद कर दिया गया है। इस कदम से दोनों देशों के बीच सीमित रूप से होने वाली आवाजाही भी पूरी तरह से रुक जाएगी ।
तीसरा, पाकिस्तानी नागरिक सार्क वीजा से अब भारत में एंट्री नहीं कर पाएंगे। जो लोग सार्क वीजा पर भारत में हैं, उन्होंने 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा।
चौथा, भारत में पाकिस्तानी दूतावास बंद, एक हफ्ते में पाकिस्तानी राजनयिक भारत छोड़ें। इस कूटनीतिक कदम से रिश्तों में एक बड़ा बदलाव आएगा।
पांचवां और अहम फैसला है कि अब पाकिस्तानियों को भारत का वीजा नहीं मिलेगा।

भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाई कमीशन में तैनात पाकिस्तानी डिफेंस एडवाइजर्स को भारत छोड़ने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है। भारत और पाकिस्तान के उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 की जाएगी। यह बदलाव 1 मई तक पूरा किया जाएगा। नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित किया गया है। इन्हें एक सप्ताह में देश छोड़ना होगा। 

भारतीय सुरक्षा रणनीति में CCS ने सुरक्षा बलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है और कहा कि हमले के गुनहगारों को सजा दिलाई जाएगी। पहलगाम से लगभग पांच किलोमीटर दूर बैसरन इलाके में हथियारबंद लोगों ने हमला किया था।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने आज शाम सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सभी पार्टियां शामिल होंगी। कांग्रेस ने सरकार से अपील की कि कांग्रेस और अन्य पार्टियों को पहलगाम हमले को लेकर उठाए गए कदम में शामिल किया जाए।

एनआईए की फॉरेंसिक विंग ने पहलगाम हमले के संदिग्धों के स्केच जारी करने के साथ हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले में 5 आतंकी शामिल थे। इनमें से दो स्थानीय और 3 पाकिस्तानी आतंकी थे।

 

 

For more visit  The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?