Dark Mode
  • day 00 month 0000
भारत ने दी टैरिफ घटाने की पेशकश, लेकिन अब देर हो चुकी… ट्रंप का SCO समिट के बाद बड़ा बयान

भारत ने दी टैरिफ घटाने की पेशकश, लेकिन अब देर हो चुकी… ट्रंप का SCO समिट के बाद बड़ा बयान

भारत ने दी टैरिफ घटाने की पेशकश, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि "अब बहुत देर हो चुकी है"। ट्रंप का बड़ा बयान ऐसे समय में आया है जब SCO समिट 2025 के बाद भारत-रूस-चीन का गठजोड़ चर्चा में है। ट्रंप ने साफ कहा कि भारत को ये कदम सालों पहले उठाना चाहिए था।

 

ट्रंप का बड़ा बयान भारत-अमेरिका के रिश्तों में तनाव को और बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने दी टैरिफ घटाने की पेशकश, लेकिन अब इसका कोई फायदा नहीं होगा। ट्रंप का आरोप है कि भारत ने दशकों तक अमेरिकी सामान पर ऊंचे टैरिफ लगाए और अमेरिकी कंपनियों को बाजार से बाहर कर दिया। उनका दावा है कि यह पूरा रिश्ता "एकतरफा त्रासदी" रहा है।

 

भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद को और गहराते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत रूस से तेल और सैन्य उत्पादों की भारी खरीद करता है, जबकि अमेरिका से बहुत कम खरीदता है। उन्होंने दोहराया कि टैरिफ घटाने पर ट्रंप की प्रतिक्रिया साफ है, भारत ने अब टैरिफ शून्य करने की पेशकश की है, लेकिन अब देर हो चुकी है।"

 

SCO समिट 2025 के बाद ट्रंप का बयान भारत-रूस-चीन की नजदीकी पर उनकी चिंता भी दिखाता है। तियानजिन में हुई बैठक में पीएम मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग एक मंच पर नजर आए। इस पर ट्रंप ने इशारों-इशारों में कहा कि भारत के कदम अमेरिका के साथ रिश्तों को और जटिल बना रहे हैं। SCO समिट के बाद ट्रंप का बयान वैश्विक राजनीति में नई हलचल पैदा कर रहा है।

 

Donald Trump India Tariff Issue पर बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि अमेरिका भारत के साथ बहुत कम व्यापार करता है, जबकि भारत अमेरिका को भारी मात्रा में सामान बेचता है। उन्होंने इसे "पूरी तरह से असंतुलित" करार दिया। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी कंपनियों को भारत में सबसे ज्यादा टैरिफ झेलने पड़े हैं, और अब भारत का टैरिफ घटाने का कदम बहुत देर से उठाया गया है।

 

ट्रंप का बड़ा बयान साफ करता है कि भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद अभी थमने वाला नहीं है। भारत की ओर से कहा गया है कि वह दबाव में नहीं झुकेगा। वहीं ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर भारत ने समय रहते फैसले नहीं लिए तो भविष्य में दोनों देशों के रिश्तों पर गहरा असर पड़ेगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?