राजस्थान में उपचुनाव के दौरान हुआ बड़ा बवाल, देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर हंगामा
- Renuka
- November 14, 2024
Rajasthan by-election : राजस्थान (Rajasthan) में 2024 के उपचुनाव (by-election) के दौरान देवली-उनियारा (Deoli-Uniyara) विधानसभा सीट (assembly seat) पर बुधवार (13 नवंबर) को भारी हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा (Naresh Meena) ने मतदान के दौरान एक एसडीएम (SDM) को थप्पड़ मार दिया, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई।
निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को मारा थप्पड़
राजस्थान के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र (constituency) में उपचुनाव के दौरान एक बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा (Naresh Meena) और मालपुरा (Malpura) के एसडीएम अमित चौधरी (Amit Chaudhary) के बीच किसी बात को लेकर तीव्र विवाद हुआ, जिसके बाद नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया।
समर्थकों ने मचाया हंगामा
वहीं जानकारी के मुताबिक जब पुलिस ने नरेश मीणा (Naresh Meena) को देर रात गिरफ्तारी कर हिरासत में लिया, तो उनके समर्थक उग्र हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं जानकारी के मुताबिक आरोप है कि- समर्थकों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिससे माहौल और बिगड़ गया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले दागे, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इस पूरे घटनाक्रम ने उपचुनाव के दौरान तनाव और अराजकता की स्थिति पैदा कर दी।
क्या था पूरा मामला
राजस्थान में उपचुनाव के दौरान देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर भारी हंगामा देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि- घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब नरेश मीणा (Naresh Meena) मतदान केंद्र में घुसकर एसडीएम अमित चौधरी से भिड़ गए और उन्हें थप्पड़ मार दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई, और पुलिस को बाद में हिंसक प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि अब नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया है।
यह भी बताया जा रहा है कि राजस्थान कांग्रेस ने देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने पर नरेश मीणा (Naresh Meena) को निलंबित कर दिया है। कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद मीणा ने चुनावी मैदान में उतरकर अपनी किस्मत आजमाने का निर्णय लिया है और अब वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मुकाबले में हैं।
टोंक कलेक्टर का ऐलान
आपको बता दें कि यह घटना होने के बाद टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी थी। और कहा कि- "एसडीएम को चुनाव ड्यूटी के तहत एरिया मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया था। एसडीएम हमें अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसके आधार पर हम आगे की कार्रवाई या जांच की प्रक्रिया शुरू करेंगे। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम के सिलसिले में एफआईआर दर्ज करेगी।"
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..