
राजस्थान के 01 सितंबर 2025 की महत्वपूर्ण समाचार
-
Renuka
- September 1, 2025
- राजस्थान विधानसभा परिसर में बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचे सचिन पायलट ने बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरा INDIA गठबंधन राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट है और वोट चोरी के खिलाफ देश अब चुप नहीं बैठेगा।
- बीकानेर में उद्योग एवं खेल राज्यमंत्री के.के. विश्नोई ने राजस्थान राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि पारंपरिक खेलों के प्रति जनजागरण जरूरी है, जिससे नई पीढ़ी उन्हें पहचान सके। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में खेल क्षेत्र में आई क्रांति का भी उल्लेख किया।
- कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने टोंक में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर निर्वाचन आयोग की चुनाव प्रक्रिया और वोटर लिस्ट को लेकर उठ रहे सवालों पर चिंता जताई और कहा कि बिहार में वोट चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार, RPSC पेपर लीक और सरकार की निष्क्रियता पर भी नाराजगी व्यक्त की।
- तिजारा के भर्तृहरि धाम में विशाल मेला आयोजित हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बाबा भर्तृहरि की गुफा और प्राचीन कुएं पर आस्था व्यक्त की। मुख्य अतिथि महंत बाबा बालक नाथ ने धाम तक सड़क बनाने की घोषणा की, जबकि भजन-कीर्तन और लोक नृत्य से आयोजन भक्तिमय माहौल में परिणत हुआ।
- राधा अष्टमी के पावन अवसर पर डीग में श्री हरि कृपा आश्रम में बृजवाणी संस्था द्वारा काव्य गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें स्वामी हरि चैतन्यपुरी महाराज ने राधा रानी के महत्व और माताओं के सम्मान का संदेश दिया। उन्होंने युवा पीढ़ी से भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म का पालन करने की अपील की।
- अलवर के टपूकड़ा कस्बे में बाबा नरसिंह दास आश्रम स्थित जोहड़ में धूमधाम से गणपति विसर्जन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डीजे की धुन पर नाचते-गाते गणपति बप्पा को विसर्जित किया। सभी ने अगले वर्ष जल्दी आने का वादा करते हुए मंगल मूर्ति मोरिया के जयकारे लगाए।
- डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई के दौरान कार्यकर्ताओं और जनता से संवाद किया और जन्मदिवस पर मिली शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
- डीग में विप्र फाउंडेशन की बैठक आयोजित की गई जिसमें बताया गया कि जयपुर के शिप्रा पथ स्थित नव निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च का लोकार्पण 6 सितंबर को एक स्कूल ग्राउंड में होगा। इस छह मंजिला भवन में वैदिक अनुसंधान से लेकर कोचिंग और सांस्कृतिक गतिविधियों तक की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
- राजस्थान विधानसभा का सत्र आज सुबह 11 बजे शुरू हुआ, जिसे कांग्रेस लंबे समय से लेकर उत्साहित रही, लेकिन सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही और इसे थोड़ी देर में स्थगित कर दिया गया ।
- सिरोही जिले का स्वरूपसागर बांध पानी से पूरी तरह लबालब भर गया है, जहां अब चादर चल रही है। बड़ी संख्या में सैलानी इस प्राकृतिक दृश्य का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
- राजस्थान में सक्रिय मानसून के चलते लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है, कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने जयपुर, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़ सहित कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2084)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (340)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (851)
- खेल (378)
- धर्म - कर्म (638)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (563)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (491)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (46)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%