
भारत में 10 अप्रैल 2025 को घटीं अहम घटनाएं
-
Priyanka
- April 10, 2025
पढ़िए आज 10 अप्रैल की देश की प्रमुख 11 खबरें
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू यूरोप के दौरे के दौरान राष्ट्रपति भवन के ग्रैंड हॉल में अतिथि पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए और स्लोवाक गणराज्य के राष्ट्रपति पीटर पेलेग्रिनी के साथ एकांतिक बैठक की। साथ ही भारत और स्लोवाकिया के बीच समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए और दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान किया गया।
- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा बुधवार को अगरतला रेलवे स्टेशन से ट्रेन से धर्मनगर पहुंचे। वहीं जानकारी के मुताबिक- सीएम इस क्षेत्र में 45 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उनका उद्घाटन करने वाले हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने एक बार फिर लंबी दूरी की यात्रा के दौरान सार्वजनिक परिवहन के लिए अपनी प्राथमिकता को उजागर किया।
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एमपीसी के नतीजे आ गए हैं और लोन लेने वालों उपभोक्ताओं के लिए यह एक बहुत बड़ी राहत की खबर है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी, RBI ने रेपो रेट को अब 0.25% घटाकर 6% कर दिया है, जो पहले 6.25% थी। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो सकते हैं और वहीं आपकी ईएमआई भी घट सकती है । केंद्रीय बैंक के इस फैसले से अमेरिका की ओर से लगाए गए पारस्परिक शुल्कों या टैरिफ से प्रभावित अर्थव्यवस्था को सहारा मिलने की उम्मीद बढ़ी है।
- 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, राणा आज यानी 10 अप्रैल 2025 सुबह तक दिल्ली पहुंच सकता है. इस प्रत्यर्पण ऑपरेशन में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की सात सदस्यीय टीम शामिल है, जिसकी अगुवाई ADG रैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं. टीम अमेरिकी अधिकारियों के साथ सभी कागजी कार्रवाई और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने में जुटी है.
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शाह ऑडिटोरियम पर आयोजित विश्व नवकार महामंत्र दिवस के पावन अवसर पर सम्मिलित हुई.इस पुनीत अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पानी बचाने, स्वच्छता को अपनाने, वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित करने, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, योग एवं खेल को जीवन का हिस्सा बनाने, जरूरतमंदों की सहायता करने, माँ के नाम एक वृक्ष लगाने और देश दर्शन करने जैसे महत्वपूर्ण संकल्पों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए ये भी कहा कि IP कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में आकर उन्हें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है और छात्रों के साथ मिलकर विकसित दिल्ली के लिए रास्ता बनाना है.
- विश्व नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को जैन तीर्थंकरों की महत्वपूर्ण भूमि बताते हुए कहा कि नवकार महामंत्र व्यावहारिक जीवन में सफलता का मार्ग कैसे प्रशस्त कर सकता है, उसकी सरल व्याख्या नौ संकल्पों के रूप में हम सब के सामने है। मुख्यमंत्री गोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जितो) द्वारा आयोजित विश्व नमोकार महामंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बोल रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाइव जुड़ने के दौरान जैन धर्म के बारे में कही गई बातों और जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों के उपदेशों को आत्मसात करने की अपील की।
- वहीँ, दिल्ली में नूज़ीलैण्ड की एक महिला से २ बाइक चालकों ने उसका बैग चीन लिया, दिल्ली के डीसीपी, भीष्म सिंह ने बताया कि न्यूजीलैंड की एक महिला बैंक से पैसे निकालकर निकल रही थी, तभी बाइक सवार 2 लोगों ने उसका बैग छीन लिया। महिला ने मुझे और मुख्यमंत्री को अप्रोच किया। CCTV फुटेज की मदद से जांच के बाद आरोपी पकड़े गए। इन्होंने बैग को नजफगढ़ ड्रेन में फेंक दिया था जिसे बरामद कर लिया गया है। बैग में दस्तावेज भी सुरक्षित मिल गए हैं।
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के खटीमा में पूज्य पिता जी स्व. शेर सिंह धामी जी की पांचवीं पुण्यतिथि पर आयोजित 'सैनिक सम्मान समारोह' कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । अपने भाषण के दौरान सभी को सम्बोधित करते हुए बोले सैन्य भूमि उत्तराखण्ड ने देश को अनेक रणबांकुरे दिए हैं, जिनके साहस, शौर्य और बलिदान पर हम समस्त प्रदेशवासियों को गर्व है।
- फिल्म कन्नप्पा के निर्माता डॉ. एम मोहन बाबू और प्रभु देवा सहित फिल्म व्यवसाय से जुड़े कई लोगों ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। ये एक शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान सीएम योगी ने कनप्पा के पोस्टर पर अपना ऑटोग्राफ दिया और टीम को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं। कनप्पा की टीम ने सीएम योगी को अंगवस्त्र और अन्य उपहार दिए।
- गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन हुआ। यह दो दिन (8 और 9 अप्रैल) का हुआ था। मंगलवार को पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक चार घंटे चली। और दूसरे दिन साबरमती रिवरफ्रंट पर मुख्य अधिवेशन हुआ, जिसमें देशभर से 1700 से अधिक कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल मौजूद रहे, लेकिन प्रियंका गांधी नहीं पहुंची। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अखिल भारतीय कांग्रेस समिति सत्र में सहमिल हुए ।
- दिल्ली में गर्मी के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पर्यटन स्थल कुतुब मीनार पर पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है। दिल्ली और उत्तर भारत में लू की स्थिति पर IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, "आने वाले दो दिनों में गुजरात, मध्य प्रदेश में लू का असर ज्यादा रहेगा. पश्चिमी राजस्थान के लिए आज रेड अलर्ट जारी किया गया है. आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में लू का असर ज्यादा रहेगा. आज के बाद तापमान में गिरावट आएगी. परसों दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है।"
ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (877)
- अपराध (90)
- मनोरंजन (249)
- शहर और राज्य (310)
- दुनिया (386)
- खेल (251)
- धर्म - कर्म (422)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (497)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (43)
- राजस्थान (273)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (36)
- उत्तर प्रदेश (151)
- दिल्ली (182)
- महाराष्ट्र (99)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (141)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (89)
- नुस्खे (59)
- राशिफल (229)
- वीडियो (773)
- पंजाब (15)
- ट्रैवल (11)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%