Champions Trophy Champions 2025: पाक से छीन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, इस देश को मिल सकता है मौका
- Ashish
- November 12, 2024
Champions Trophy Champions 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद पाकिस्तान से टूर्नामेंट की हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Models) में मेजबानी को लेकर जवाब मांगा है। पीसीबी (PCB) ने रविवार को पुष्टि की थी कि उसे आईसीसी (ICC) से ईमेल मिला है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी। एक सूत्र ने कहा, ‘अगर पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पीछे नहीं हटता है तो यह तय है कि भारत के मैच यूएई में और फाइनल दुबई में होगा सूत्र ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी से कहा है कि उसे हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य है बशर्ते फाइनल दुबई में हो , पाकिस्तान में नहीं।’ पीसीबी ने सोमवार को बीसीसीआई के इस फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं की। लेकिन सूत्रों के अनुसार आईसीसी ने पीसीबी से पूछा है कि क्या उसे हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य है जिसमें भारत के मैच और फाइनल दुबई में खेले जायेंगे। आईसीसी ने यह भी कहा कि इसके तहत उसे पूरी मेजबानी फीस और अधिकांश मैच मिलेंगे।
पाकिस्तान ने किया मना तो इस देश में हो सकता है टूर्नामेंट
हाइब्रिड मॉडल को लेकर अगर पाकिस्तान आईसीसी के भेजे गए प्रस्ताव को नहीं मानता है और पीसीबी टूर्नामेंट की मेजबानी से पीछे हटता है तो आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका दे सकती है। हालांकि इससे पहले पीसीबी के एक सूत्र ने बताया था कि अभी हाइब्रिड मॉडल पर बात नहीं हुई है और वे इस बारे में आईसीसी से साफ जवाब मांगेंगे। बता दें कि साउथ अफ्रीका इससे पहले कई आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन कर चुका है। वनडे विश्व कप 2027 भी साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा।
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे?
भारतीय टीम हाल के दिनों में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं। यहां दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को आउटिंग करते देखा गया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव की मुलाकात पाकिस्तानी फैंस से हुई। उन्होंने भारतीय कप्तान से सवाल किया कि, 'आप चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं?' इस पर दिग्गज ने जवाब दिया कि 'ये हमारे हाथ में थोड़ी है।' इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..