Dark Mode
  • day 00 month 0000
Aaj ka Rashifal, 22 January 2025 : इन राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा भारी, जानें 22 जनवरी का राशिफल

Aaj ka Rashifal, 22 January 2025 : इन राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा भारी, जानें 22 जनवरी का राशिफल

Aaj ka Rashifal, 22 January 2025 : आज 22 जनवरी 2025, बुधवार है। वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है।

 

मेष (Aries)

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन तनावग्रस्त रहने वाला है। कार्य क्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलेगी, निजी जीवन में समस्याएं बढ़ सकती हैं। जीवनसाथी के साथ आप मेल जोल से आगे बढ़ेंगे, माताजी से किए हुए वादे को आप पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। ससुराल पक्ष के लोगों से आप मेल मिलाप कराने जा सकते हैं। यदि आपके ऊपर कुछ कर्जा था, तो उसे भी आप आसानी से उतार सकेंगे, आपकी इन्कम के सोर्सो में वृद्धि होगी।


वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन इन्कम को बढ़ाने वाला रहेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी, कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन तो आपको पेट दर्द, गैस, अपने आदि जैसी समस्या हो सकती है। आप करो जान दूसरे कामों पर हो सकता है परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी।


मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन जिम्मेदारी भरा रहने वाला है। आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है और कुछ नए लोगों से आपकी मुलाकात होंगी। आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा. आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है, आप अपनी शौक मोज की चीजों पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, जिससे बाद में आपको समस्या हो सकती है, किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।


कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। यदि आपने पार्टनरशिप में किसी काम को करने का सोचा है, तो उसके लिए आप पूरी जांच पड़ताल करें। माताजी आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं, जिसमें आपको ढील बिल्कुल नहीं देनी है। आपका किसी घर, मकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा, वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है, ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।


सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आपको बेवजह की अफवाहों से दूर रहने की आवश्यकता है और आप किसी से बातचीत बहुत ही देखभाल कर करें। आपको कोई पुरस्कार मिल सकता है, विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई पर थोड़ी ढील दे सकते हैं, जिससे उन्हें परीक्षाओं को देने में समस्या आएगी। आप अपने घर किसी इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लेकर आ सकते हैं, आपको बेवजह टेंशन लेने के कारण सिर दर्द अधिक रहेगा।


कन्या (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। वैवाहिक जीवन मे खुशनुमा रहेगी और आप अपने पारिवारिक मामलों को घर से बाहर न जाने दें। आप किसी सामाजिक आयोजन में बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे और यदि आपका कोई काम यदि धन को लेकर रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। माता पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे, आप अपने किसी परिजन के साथ कोई व्यवसाय कर सकते हैं।


तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध करने से बचना होगा और कार्य क्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिलने से आपका मान सम्मान बढेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की आपसे अंडरस्टैंडिंग अच्छी रहेगी, जिससे आप अपने भविष्य को भी बेहतर बना सकेंगे। बता दें कि आप अपने जरूरी मुद्दों को लेकर अपने भाई बहनों से बातचीत कर सकते हैं और वहीं आपको किसी कानूनी मामले में सावधान रहने की आवश्यकता है।


वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा, किसी काम का पूरा होने में भी समस्या आ रही थी, तो वह भी आसानी से पूरा हो सकता है। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपकी यदि किसी से कहा सुनी हुई थी, तो वह भी दूर हो सकती है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपको यदि कोई सेहत संबंधित महसूस समस्या महसूस हो, तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना करें।


धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है किसी संपत्ति संबंधित वाद विवाद में आपको जीत मिलेगी। आपको अपने आवश्यक खर्चों की पूरी जांच पड़ताल करनी होगी और ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है। यदि आपका कोई काम धन को लेकर रुका हुआ था, तो उसके पूरे होने की संभावना है। आप अपने दोस्तों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।


मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है, आप किसी से बेवजह वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो समस्या हो सकती है। कामों को लेकर आप जल्दबाजी न दिखाएं बल्कि सावधानी बरतें, आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा, आपके मन मे प्रेम व सहयोग बना रहेगा।


कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रुप से फलदायक रहने वाला है। यदि आपको धन संबंधित कोई सलाह मिले, तो आप उसे पर अमल बिल्कुल ना करें, पार्टनरशिप में काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। परिवार में किसी सदस्य से आपको कोई खरी खोटी सनने को मिल सकती है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।

 

मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन इनकम के सोर्सो को बढ़ाने वाला रहेगा, व्यापार में आपको प्रसन्नता मिलने से खुशी होगी। आपको गले से संबंधित कोई समस्या हो सकती है, परिवार में किसी सदस्य के प्रति अपने मन में कोई ईर्ष्या द्धेष की भावना ना रखें। आपकी साथ व सम्मान बढ़ने से खुशियां रहेगी, विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा, आपकी अपनी पर्सनल बातें घर से बाहर न जाने दें।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?