Dark Mode
  • day 00 month 0000
Haryana Paper Out : हरियाणा सरकार का बड़ा एक्शन, पेपर लीक मामले में 4 DSP समेत 25 पुलिस अफसर और कर्मचारी सस्पेंड

Haryana Paper Out : हरियाणा सरकार का बड़ा एक्शन, पेपर लीक मामले में 4 DSP समेत 25 पुलिस अफसर और कर्मचारी सस्पेंड

Haryana Paper Out :   हरियाणा बोर्ड परीक्षा पेपर लीक के चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा कदम उठाया है। जिसके चलते सीएम ने कई अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ हरियाणा सरकार ने इस मामले से जुड़े लोगों पर FIR दर्ज करने के भी आदेश जारी किए है।

 

हरियाणा सरकार का बड़ा आदेश
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा एक्शन लिया है। हरियाणा बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के मामले को लेकर प्रदेश के कई अधिकारियों समेत कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने बड़ी गंभीरता से लिया है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों के 4 निरीक्षकों और निजी स्कूल के 1 निरीक्षक के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही 4 डीएसपी समेत 25 पुलिस अधिकारी भी सस्पेंड किए गए हैं।

 

 

Haryana Paper Out : हरियाणा सरकार का बड़ा एक्शन, पेपर लीक मामले में 4 DSP समेत 25 पुलिस अफसर और कर्मचारी सस्पेंड


4 DSP समेत 25 पुलिस अधिकारी सस्पेंड
रिपोर्ट के मुताबिक सीएम सैनी ने पेपर आउट मामले को बेहद गंभीरता से लिया है, उन्होंने बोर्ड परीक्षा कराने की जिम्मेदारी निभाने में विफल रहने पर 4 सरकारी निरीक्षक- गोपाल दत्त, शौकत अली, रकीमुद्दीन, प्रीति रानी - को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही एक प्राइवेट स्कूल की निरीक्षक ममता को भी निलंबन का सामना करना पड़ा है, इनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है।

 

ये भी पढ़े-  Today weather : मौसम विभाग ने जारी किया मूसलाधार बारिश का अलर्ट, ओलावृष्टि-बर्फबारी के आसार


पेपर आउट के पीछे व्हाट्सएप का इस्तेमाल
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि- यह पेपर लीक नहीं बल्कि ‘आउट’ हुआ था, जिसका मतलब यह है कि परीक्षा शुरू होने के बाद पेपर व्हाट्सएप के माध्यम से बाहर चला गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी परीक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है।

 

Haryana Paper Out : हरियाणा सरकार का बड़ा एक्शन, पेपर लीक मामले में 4 DSP समेत 25 पुलिस अफसर और कर्मचारी सस्पेंड


जारी किए सख्त निर्देश
इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री सैनी ने सभी एसएसपी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही प्रतिबंधित रहे। प्राथमिक जांच में दोषी पाए गए 25 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के निलंबन के बाद अब विस्तृत जांच जारी है। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में राज्य के किसी भी परीक्षा केंद्र पर इस तरह की घटना दोहराई जाती है, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?