
हाफिज सईद का सीक्रेट ठिकाना: ड्रोन, CCTV और सेना के पहरे में जी रहा लश्कर चीफ
-
Priyanka
- May 1, 2025
लाहौर में खुलेआम रह रहा है 26/11 का मास्टरमाइंड हाफिज सईद
मुंबई हमलों (26/11) का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक हाफिज सईद इस वक्त पाकिस्तान के लाहौर शहर में पूरी सुरक्षा के बीच रह रहा है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, हाफिज सईद लाहौर के जोहर टाउन के हाउस नंबर 116E में अपने परिवार के साथ रह रहा है, जिसे अब किले जैसी सुरक्षा में तब्दील कर दिया गया है।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। इसी के बाद पाकिस्तान सरकार, सेना, ISI और लश्कर ने मिलकर हाफिज सईद की सुरक्षा को तीन से चार स्तर तक बढ़ा दिया है।
हाफिज सईद के ठिकाने के चारों ओर पाकिस्तानी सेना के जवान तैनात हैं, चार किलोमीटर तक की परिधि में CCTV कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन से 24x7 निगरानी की जा रही है। इसके अलावा, उसके करीबी रिश्तेदारों और खास सहयोगियों को भी सेना की सुरक्षा दी गई है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी हालत में बाहर मूवमेंट न करें।
सैटेलाइट इमेज और एक्सक्लूसिव वीडियो से यह स्पष्ट हुआ है कि हाफिज सईद एक बहुमंजिला इमारत में आराम से रह रहा है। उसके घर के सामने एक निजी पार्क भी मौजूद है। घर को जेल जैसा सुरक्षा कवच दिया गया है, जहां चौबीसों घंटे प्राइवेट सिक्योरिटी तैनात रहती है।
सूत्रों के अनुसार, भारत की सैन्य रणनीति में हाफिज सईद का ठिकाना, लश्कर का मुरिदके स्थित मुख्यालय, जैश के टेरर कैंप और ISI के टॉप बंकर प्राथमिक टारगेट हो सकते हैं।
हाफिज सईद पहले भी भारत में कई आतंकी गतिविधियों का मास्टरमाइंड रहा है। उसे संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर रखा है। भारत ने पहले ही स्पष्ट किया है कि आतंक के खिलाफ कार्रवाई में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
For more visit- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2084)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (340)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (851)
- खेल (378)
- धर्म - कर्म (638)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (563)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (491)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (375)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (46)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..