Dark Mode
  • day 00 month 0000
महाशक्तियों की महाबैठक आज: SCO समिट में पुतिन से मिले PM मोदी

महाशक्तियों की महाबैठक आज: SCO समिट में पुतिन से मिले PM मोदी

महाशक्तियों की महाबैठक SCO समिट 2025 में लगातार सुर्खियों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय चीन के दौरे पर हैं और रविवार को उन्होंने तिआनजिन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस मुलाकात में आतंकवाद, व्यापार और सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। अब पूरी दुनिया की निगाहें सोमवार को होने वाली महाशक्तियों की महाबैठक और SCO जॉइंट स्टेटमेंट पर टिकी हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बैठक में सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा प्रमुखता से उठाया और चीन से सहयोग की मांग की। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच बातचीत में आतंकवाद को प्राथमिकता दी गई। इस दौरान पीएम मोदी ने साफ कहा कि यह चुनौती भारत और चीन दोनों देशों को प्रभावित करती है। इसलिए आपसी समझ और सहयोग बढ़ाना बेहद जरूरी है। यह चर्चा इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि SCO सम्मेलन आज आतंकवाद के खिलाफ साझा रणनीति बनाने पर जोर देगा।

 

रविवार को SCO समिट 2025 के औपचारिक कार्यक्रम के तहत सभी सदस्य देशों के नेताओं ने ग्रुप फोटो सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी पहली पंक्ति में खड़े नजर आए और उनके साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी मौजूद थे। इस दृश्य ने साफ कर दिया कि अंतरराष्ट्रीय महाबैठक में भारत की भूमिका कितनी अहम है।

 

समिट से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) और उनकी पत्नी पेंग लियुआन (Peng Liyuan) ने अंतरराष्ट्रीय अतिथियों के लिए भव्य भोज का आयोजन किया। इसमें प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन (PM Modi and Putin) भी शामिल हुए। भोज के दौरान सभी नेताओं ने आपसी सहयोग पर जोर दिया। यह मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि सोमवार को होने वाली भारत रूस बैठक में पीएम मोदी और पुतिन द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पुतिन से मिलेंगे PM मोदी की खबर इस समय वैश्विक सुर्खियों में है।

 

इस बार चीन ने SCO सम्मेलन आज के लिए 20 विदेशी नेताओं और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया है। इसमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी शामिल हैं। सम्मेलन के दौरान सदस्य देशों के नेता आर्थिक चुनौतियों, आतंकवाद और ग्लोबल साउथ की एकजुटता पर अपने विचार रखेंगे। ऐसे में महाशक्तियों की महाबैठक का यह मंच न सिर्फ एशिया बल्कि पूरी दुनिया के लिए अहम साबित होने वाला है।

 

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विश्वास जताया कि SCO समिट 2025 पूरी तरह से सफल होगा और संगठन भविष्य में और बड़ी भूमिका निभाएगा। पीएम मोदी और जिनपिंग दंपती की साथ में तस्वीर भी काफी चर्चा में है। अब सोमवार को जब पुतिन से मिलेंगे PM मोदी, तब यह देखना दिलचस्प होगा कि SCO जॉइंट स्टेटमेंट में कौन से अहम बिंदु शामिल किए जाते हैं। दुनिया की निगाहें इस ऐतिहासिक बैठक पर टिकी हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?