
Bihar : खाद्य प्रसंस्करण निवेशक सम्मेलन 2024 का आयोजन, फूड सेक्टर में निवेश को मिलेगा बढ़ावा, चिराग पासवान भी रहेंगे मौजूद
-
Renuka
- December 2, 2024
Food Processing Investors Conference 2024 : पटना की एक निजी होटल में आज फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के प्रमुख खिलाड़ी भाग लेंगे। इस बैठक में बिहार में फूड सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।
बिहार सरकार 2 दिसंबर को खाद्य प्रसंस्करण निवेशक सम्मेलन 2024 का आयोजन करने जा रही है, जिसमें देश-विदेश के प्रमुख निवेशक भाग लेंगे। यह कार्यक्रम पटना स्थित होटल ताज सिटी सेंटर में आयोजित होगा, और इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान होंगे। यह सम्मेलन बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का एक अहम हिस्सा है।
फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर्स मीट
बता दें कि सोमवार को पटना स्थित एक निजी होटल में फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देशभर के फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के प्रमुख दिग्गज हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 (ग्लोबल इन्वेस्टर समिट) से ठीक 17 दिन पहले किया जा रहा है। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। उद्योग के प्रमुख खिलाड़ी, नीति निर्धारक और निवेशक आपस में चर्चा करेंगे और बिहार में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विचार-विमर्श करेंगे।
वहीं कार्यक्रम की शुरुआत सीईओ राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस से होगी, जिसमें उद्योग विभाग के मंत्री के साथ-साथ विभिन्न अन्य विभागों के चार से पांच मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इस सत्र में देश की प्रमुख फूड निर्माता कंपनियों के सीईओ और बिहार सरकार के सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद होंगे।
क्या है इसका उद्देश्य
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार की खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के क्षेत्र में बढ़ती ताकत को दुनिया के सामने लाना है। यह आयोजन उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्धारकों और निवेशकों को एक मंच पर लाकर महत्वपूर्ण चर्चाओं और साझेदारी की संभावना पैदा करेगा। एक जारी बयान में कहा गया है कि बिहार के समृद्ध कृषि संसाधन, उन्नत बुनियादी ढांचा और निवेशकों के लिए अनुकूल नीतियां इसे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए एक आकर्षक और प्रमुख केंद्र बनाती हैं।
इंसेंटिव पॉलिसी पर रखेंगे निवेशकों अपना मत
इस बैठक में बिहार में फूड सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने के साथ-साथ नीतिगत स्तर पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने पर चर्चा की जाएगी। विशेष रूप से, राज्य सरकार द्वारा फूड सेक्टर के लिए प्रस्तावित इंसेंटिव पॉलिसी पर निवेशकों से फीडबैक लिया जाएगा।
कई अधिकारी होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में कई अधिकारी शामिल होंगे। साथ ही इसके मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान रहेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए राज्य सरकार बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की बदलती तस्वीर को सामने लाएगी। इसके साथ ही, सरकार अपनी उद्योग-अनुकूल नीतियों, उठाए गए कदमों और राज्य में उपलब्ध निवेश अवसरों के बारे में निवेशकों को जानकारी प्रदान करेगी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (301)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (370)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..