Dark Mode
  • day 00 month 0000
सुरेश रैना पर ED की नजर, पूछताछ के लिए समन जारी - जानें पूरा मामला

सुरेश रैना पर ED की नजर, पूछताछ के लिए समन जारी - जानें पूरा मामला

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) मुश्किल में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें 1xBet बेटिंग ऐप मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। सुरेश रैना ED पूछताछ 13 अगस्त यानी आज दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर में होगी, जहां उन्हें अपना बयान दर्ज कराना होगा। ED जांच मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) और अवैध सट्टेबाजी से जुड़ी है, जिसमें कई क्रिकेटर और बॉलीवुड सितारे शामिल बताए जा रहे हैं।

 

सुरेश रैना ED पूछताछ के इस मामले में ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर जुड़े हुए हैं। ED समन सुरेश रैना को पिछले साल दिसंबर में 1xBet का ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद भेजा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED जांच में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेन-देन की जांच हो रही है। ED समन मामला अब चर्चा में है क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय इस कड़ी में कई बड़े नामों से सवाल कर चुका है।

 

इस ED समन मामले में पहले भी कई नाम सामने आ चुके हैं। हैदराबाद की मियापुर पुलिस ने इस सट्टेबाजी ऐप को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने के आरोप में अभिनेता राणा दाग्गुबाती, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल समेत 25 लोगों पर केस दर्ज किया था। सुरेश रैना ED पूछताछ के साथ-साथ ED जांच का दायरा अब मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, मदुरै और सूरत तक बढ़ाया जा चुका है।

 

ED समन मामला सिर्फ 1xBet तक सीमित नहीं है। ED जांच में Parimatch समेत कई अवैध बेटिंग प्लेटफॉर्म के सट्टेबाजी रैकेट का भी खुलासा हुआ है। ED समन सुरेश रैना को इसीलिए जारी किया गया ताकि प्रवर्तन निदेशालय उनसे इस मामले में जुड़े सवालों के जवाब ले सके। सूत्रों के अनुसार, ऐसे बेटिंग प्लेटफॉर्म युवाओं को आसान पैसे का लालच देकर सट्टेबाजी में फंसाते हैं।

 

सुरेश रैना ED पूछताछ के दौरान कई अहम सवालों का सामना करेंगे। ED समन मामले में एजेंसी पहले ही हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला से पूछताछ कर चुकी है। रिपोर्ट्स कहती हैं कि ये सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xbat और 1xbat sporting lines जैसे छद्म नामों से विज्ञापन करते हैं और QR कोड के जरिए यूजर्स को सीधे बेटिंग साइट्स पर ले जाते हैं, जो भारतीय कानून का उल्लंघन है।

 

ED समन सुरेश रैना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। ED जांच में यह साफ हुआ है कि कुछ प्लेटफॉर्म खुद को स्किल-बेस्ड गेमिंग बताकर फर्जी एल्गोरिदम के जरिए अवैध सट्टेबाजी करते हैं। प्रवर्तन निदेशालय का मानना है कि इस तरह के विज्ञापन और प्रमोशन से समाज को आर्थिक और सामाजिक नुकसान हो रहा है, और इसी कड़ी में सुरेश रैना से पूछताछ बेहद अहम है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?