Dark Mode
  • day 00 month 0000
YouTube :  क्या आप भी चलाते हो YouTube, तो ना करें ये गलतियां, नहीं तो सालों की मेहनत हो जाएगी बर्बाद

YouTube : क्या आप भी चलाते हो YouTube, तो ना करें ये गलतियां, नहीं तो सालों की मेहनत हो जाएगी बर्बाद

YouTube :   दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग का प्लेटफॉर्म है YouTube, जहां हर दिन लाखों वीडियो शेयर किए जाते है। क्या आप जानते है कि यूट्यूब मनोरंजन के साथ- साथ पैसे कमाने का भी एक साधन है। लेकिन इसके साथ ही YouTube किसी भी वीडियो को हटा सकता है या डिलीट कर सकता है। तो आइए जानते है इसके नियम और दिशा-निर्देशों के बारें में-

 

YouTube :  क्या आप भी चलाते हो YouTube, तो ना करें ये गलतियां, नहीं तो सालों की मेहनत हो जाएगी बर्बाद

YouTube न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि यह लोगों के लिए आय का प्रमुख साधन भी बन चुका है। बता दें कि यूट्यूब के माध्यम से एक दिन में बड़े पैमाने पर लाखों वीडियो अपलोड किए जा सकते है। हालांकि, यूट्यूब पर सफलता पाने के लिए गुणवत्ता वाले कंटेंट के साथ-साथ प्लेटफॉर्म के नियमों का पालन करना भी जरूरी होता है। वहीं आपकी एक छोटी सी गलती भी पूरी मेहनत पर पानी फेर सकती है। यहां तक कि आपका चैनल भी बैन हो सकता है।


YouTube पर चैनल बंद होने का खतरा
बता दें कि YouTube का इस्तेमाल दुनिया भर के लोग करते है। वहीं YouTube की नीतियों और दिशा-निर्देशों की मदद से, इसकी कम्यूनिटी के सभी लोगों को सुरक्षित, और दिलचस्प माहौल मिलता है। यूट्यूब के कॉन्टेंट पर लागू होने वाले अलग-अलग दिशा-निर्देशों और नियम होते है-

 

 

YouTube :  क्या आप भी चलाते हो YouTube, तो ना करें ये गलतियां, नहीं तो सालों की मेहनत हो जाएगी बर्बाद

कॉपीराइट नियमों का ध्यान रखें :- यदि आप बिना अनुमति के किसी गाने, वीडियो क्लिप या अन्य कॉपीराइटेड सामग्री का उपयोग करते हैं, तो आपको यूट्यूब के कॉपीराइट नियमों का ध्यान होना आवश्यक है। अगर ऐसा नहीं करते तो इसका सीधा असर आपके चैनल पर पड़ेगा।


धार्मिक भावनाओं को ठेस करने वाले वीडियो न बनाएं :- YouTube पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी प्रकार के वीडियो शेयर ना करें। अगर आप ऐसा करते हो तो आपका अकाउंट बंद किया जा सकता है।


अश्लील कंटेंट से रहें दूर :- यूट्यूब पर गाने, कॉमेडी और अन्य प्रकार के वीडियो पोस्ट करना आम है, लेकिन अश्लील या आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करना सख्त मना है। ऐसा करने पर YouTube खुद ही बिना किसा चेतावनी के आपका चैनल बंद कर सकता है।


आपत्तिजनक वाले कंटेंट से बचें :- आपको अपने YouTube अकाउंट पर कोई ऐसा कंटेंट पोस्ट नहीं करना है, जिससे समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़े। यदि आप पहली बार ऐसा करते है तो यूट्यूब आपको नोटिस देगा। वहीं दूसरी गलती पर आपके चैनल को स्ट्राइक मिलेगी, और अगर तीन स्ट्राइक हो गईं, तो आपका चैनल हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?