_big_730x400.webp)
चीन के लिए बढ़ी मुश्किलें: अमेरिका ने बढ़ाया टैरिफ, 90 दिनों की टैरिफ रोक बाकी देशों को राहत
-
Manjushree
- April 11, 2025
"कुछ लोग हद से ज़्यादा आगे बढ़ रहे थे": ट्रंप का चीन पर तीखा वार
बुधवार 9 अप्रैल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 75 से ज्यादा देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की टैरिफ राहत (90 days tariff relief) दी है। इस समय इन देशों पर केवल 10 प्रतिशत शुल्क लागू रहेगा। डोनाल्ड ट्रंप का यह फैसला तुरंत लागू हो गया है। लेकिन, चीन (china) को इस छूट में शामिल नहीं किया गया है, बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President of America) ने चीन पर बड़ा आर्थिक प्रहार करते हुए उसके उत्पादों पर 125 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। इससे पहले चीन ने भी बुधवार को पलटवार करते हुए अमेरिका से आयात होने वाले उत्पादों पर टैक्स बढ़ाकर 84 प्रतिशत कर दिया। अमेरिका-चीन व्यापार तनाव (US-China trade tensions) के बीच ट्रंप का यह अब तक का सबसे आक्रामक कदम माना जा रहा है।
75 देशों और भारत पर टैरिफ की छूट
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले से टैरिफ से भारत समेत 75 देशों को फिलहाल बड़ी राहत मिली है। चीन को छोड़कर बाकी देशों पर नई टैरिफ दरें लागू नहीं होंगी और उन्हें ट्रंप की तरफ से 90 दिनों की छूट दी गई है। बाकी देशों पर सिर्फ 10% शुल्क लगेगा। अमेरिकी ट्रेजरी सचिव बेसेंट ने अपने बयान में कहा कि जो देश अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई से बचे हैं, उन्हें इसका फायदा मिलेगा।
चीन के साथ बढ़ते तनाव ने बदली अमेरिका की रणनीति
बेसेंट ने कहा कि 90 दिनों का टैरिफ रोक (Tariff Pause) बाजार दबाव के कारण नहीं, बल्कि अमेरिका की आर्थिक नीति के तहत लिया गया है। बाजार यह नहीं समझ पाया कि टैरिफ प्लान पहले से ही अपने अधिकतम स्तर पर था। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि टैरिफ नीति का असर चीन पर यह था कि चीन अमेरिका से भिड़ंत की राह पर चल रहा था। राष्ट्रपति ट्रंप का यह फैसला दर्शाता है कि अमेरिका अब पीछे नहीं हटेगा।
ये भी पढ़े- श्रीलंका में पीएम मोदी सर्वोच्च नागरिक सम्मान "मित्र विभूषण" से सम्मानित हुए
व्यापार संतुलन पर ट्रंप की निर्णायक चाल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कुछ लोग हद से ज़्यादा आगे बढ़ रहे थे। ट्रंप ने कहा, 'ठीक है, मुझे लगा कि लोग थोड़ा हद से बाहर जा रहे हैं। कोई और राष्ट्रपति ऐसा नहीं करता जो मैंने किया और किसी को तो यह करना ही था। इसे रुकना चाहिए था क्योंकि यह टिकाऊ नहीं था। पिछले साल, चीन ने अमेरिका के साथ व्यापार से एक ट्रिलियन डॉलर कमाए, अब मैंने इसे उलट दिया। अब देखते हैं आगे क्या होता है। मुझे लगता है कि इसका नतीजा बहुत अच्छा निकलेगा। मुझे लगता है कि हमारा देश एक साल के अंदर या शायद उससे पहले वैश्विक अर्थव्यवस्था की ऐसी स्थिति में पहुंच जाएगा जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।

ट्रंप के टैरिफ रोकने के फैसले से शेयर बाजार में 10% तक तेजी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिनों के लिए टैरिफ रोकने का ऐलान किया, जिससे अमेरिकी शेयर बाजार में भारी तेजी आई। ट्रंप के "This is a great time to buy" ट्वीट के बाद, जैसे ही रेसिप्रोकल टैरिफ रोकने की घोषणा की गई, Dow Jones 2,600 अंक (7.1%) उछला, S&P 500 में 9.5% की बढ़ोतरी हुई, और NASDAQ 10.3% तक बढ़ा। इस फैसले से अमेरिकी बाजारों की वैल्यू 3.1 लाख करोड़ डॉलर बढ़ गई, जबकि टैरिफ बढ़ोतरी के कारण पहले 10 लाख करोड़ डॉलर की गिरावट आई थी।
ट्रंप टैरिफ नीति 2025 (Trump Tariff Policy 2025) के 90 दिन का विराम और नए व्यापार समझौतों की संभावनाएं अमेरिकी और वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक दिशा में संकेत दे सकती हैं। हालांकि, आगे चीन और अन्य देशों के साथ व्यापार संबंधों में और बदलाव की संभावना बनी रहेगी, जिसे ट्रंप की रणनीति और अमेरिकी नीति के मुताबिक देखा जाएगा।

टैरिफ बढ़ाकर 125% किया, चीनी सामान की कीमतों में भारी बढ़ोतरी
अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट के अनुसार, ट्रंप ने उन देशों को टैरिफ वापस करके प्रोत्साहित किया, जिन्होंने बढ़ते व्यापार तनाव के बावजूद अमेरिका के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया। चीन द्वारा 34% से बढ़ाकर 84% टैरिफ लगाने के बाद, ट्रंप ने चीनी सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 125% कर दिया। ट्रंप द्वारा चीन पर टैरिफ बढ़ाने का मतलब यह है कि चीन से अमेरिका आने वाला 100 डॉलर का सामान अब 225 डॉलर का हो जाएगा, जिससे चीनी सामानों की बिक्री में गिरावट देखने को मिलेगी।
125% टैरिफ बढ़ाने की वजह, 90 दिन का विराम
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि चीन ने ग्लोबल मार्केट के लिए सम्मान नहीं दिखाया है, इसीलिए उन्होंने टैरिफ बढ़ाकर 125% कर दिया है। उनका मानना है कि चीन जल्द यह समझेगा कि अमेरिका और अन्य देशों को लूटने के दिन अब खत्म हो चुके हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि जिन देशों ने डील की है, उनके लिए टैरिफ 10% रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि 75 से ज्यादा देशों ने अमेरिका के प्रतिनिधियों को बुलाया है और इन देशों ने उनके मजबूत सुझाव पर अमेरिका के खिलाफ किसी भी जवाबी कार्रवाई से परहेज किया है, जिससे 90 दिन के विराम को स्वीकार किया गया है। इस विराम से नए व्यापार समझौतों पर बातचीत के लिए समय मिलेगा।
ट्रंप टैरिफ नीति 2025 से 90 दिन का विराम और नए व्यापार समझौतों की संभावनाएं अमेरिकी और वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) के लिए सकारात्मक दिशा में संकेत दे सकती हैं। हालांकि, आगे चीन और अन्य देशों के साथ व्यापार संबंधों में और बदलाव की संभावना बनी रहेगी, जिसे ट्रंप की रणनीति और अमेरिकी नीति के मुताबिक देखा जाएगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (883)
- अपराध (92)
- मनोरंजन (249)
- शहर और राज्य (310)
- दुनिया (388)
- खेल (252)
- धर्म - कर्म (422)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (498)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (44)
- राजस्थान (275)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (36)
- उत्तर प्रदेश (152)
- दिल्ली (182)
- महाराष्ट्र (99)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (141)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (89)
- नुस्खे (59)
- राशिफल (230)
- वीडियो (778)
- पंजाब (15)
- ट्रैवल (11)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..