Dark Mode
  • day 00 month 0000
Dhanteras 2024: दिल्ली के बाजारों में खरीदारी का उत्सव, धनतेरस पर इतने हजार करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान

Dhanteras 2024: दिल्ली के बाजारों में खरीदारी का उत्सव, धनतेरस पर इतने हजार करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान

Dhanteras 2024: दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही शहर के बाजारों में फिर से रौनक लौट आई है। दुकानदारों ने अपने-अपने स्टॉल को रंग-बिरंगी झालरों और चमकदार लाइटों से सजाना शुरू कर दिया है। दिवाली पर शॉपिंग का क्रेज लोगों में खूब दिखाई दे रहा है। कपड़ों और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की दुकानों पर खूब भीड़ है। दिवाली से पहले धनतेरस पर तो नई वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है। जिसको लेकर बाजार में खूब तैयारी की जा रही है। घर सजाने से लेकर सोना चांदी और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खूब धूम है।

 

व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि धनतेरस के मौके पर दिल्ली में लगभग 15 हजार करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान जताया है।

 

धनतेरस के दिन नई वस्तुएं खरीदने की परंपरा
धनतेरस के दिन नई वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है। इस दिन लोग सोना, चांदी, बर्तन और अन्य मूल्यवान सामान खरीदने का विशेष महत्व रखते हैं। इसे समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है, और इसे खरीदने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। धनतेरस के अवसर पर खरीदी गई वस्तुएं न केवल आर्थिक समृद्धि को आकर्षित करती हैं, बल्कि यह त्योहार के जश्न को भी बढ़ाती हैं। इस दिन नई वस्तुएं खरीदने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि की वृद्धि होती है।

 

सोना-चांदी के व्यापारियों को बंपर खरीद की उम्मीद
सोना और चांदी के दाम आसमान को पार कर गए हैं, बावजूद इसके सोना-चांदी के व्यापारियों के बीच इस बात को लेकर उम्मीद है कि धनतेरस और दिवाली पर लोग सोना चांदी की खूब शॉपिंग करने वाले हैं। इसी को देखते हुए व्यापारियों ने सोने-चांदी, डायमंड आदि के नये डिज़ाइन के गहने और आभूषण सहित अन्य वस्तुओं का स्टॉक रखा है। इसके साथ ही इस वर्ष आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी बड़ी मांग बाजारों में दिखाई दे रही है। वहीं ,सोने-चांदी के सिक्के, नोट और मूर्तियां भी धनतेरस पर बड़ी मात्रा में ख़रीदे जाने की उम्मीद है।

 

सीटीआई अध्यक्ष बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली में धनतेरस के दिन चांदनी चौक, दरीबा कलां, मालीवाड़ा, सदर बाज़ार, कमला नगर, अशोक विहार, मॉडल टाउन, शालीमार बाग, वजीरपुर, पीतमपुरा, राजौरी गार्डन, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, ग्रीन पार्क, यूसुफ़ सराय, लाजपत नगर, प्रीत विहार, शाहदरा एवं लक्ष्मी नगर सहित विभिन्न बाज़ारों में सामानों की बिक्री के बाज़ारों में अच्छी खासी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

 

इसके अलावा तमाम कंपनियों के शो रूम में गाड़ियों, मोबाइल, गिफ्ट आइटम्स, सजावटी सामान, ड्राई फ्रूट्स, कपड़े, इलैक्ट्रोनिक्स, होम फर्नीशिंग आदि के सामानों में भी खून खरीददारी होगी।

 

इन मिठाइयों की खूब है डिमांड
दिवाली के मौके पर मिठाई की दुकानें भी सज-धजकर तैयार हैं। बासुंदी, लड्डू और रसगुल्ले जैसी पारंपरिक मिठाइयां ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। मिठाई दुकानदार राधेश्याम ने बताया कि विशेष तैयारियों के साथ इस बार मिठाइयां बनाई हैं, ताकि ग्राहकों को गुणवत्ता का भरोसा मिल सके और लोग त्योहार का आनंद उठा सके।

 

सस्ते सामान के लिए पहुंचे यहां
अगर आप घर के लिए सस्ती लाइट और सजावट का सामान खरीदना चाह रहे हैं, तो पुरानी दिल्ली के अलावा करोल बाघ भी जा सकते हैं. इन मार्केट में सस्ते में आपको हर तरह की लाइट्स मिल जाएंगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?