Dark Mode
  • day 00 month 0000
देश की पहली स्‍लीपर वंदे भारत ट्रेन, दिवाली से पहले बिहार को मिलेगा तोहफा

देश की पहली स्‍लीपर वंदे भारत ट्रेन, दिवाली से पहले बिहार को मिलेगा तोहफा

बिहार (Bihar) को दिवाली पहले भारतीय रेलवे ने स्‍लीपर वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन देने की तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे (Indian Railway) इसी महीने देश का पहला वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने जा रही है। रेल से सफर करने वाले यात्री काफी समय से पहले वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में यह उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है।


भारत की पहली स्‍लीपर वंदे भारत ट्रेन का रूट अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रूट दिल्ली से पटना और दरभंगा या सीतामढ़ी के बीच हो सकती है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ने में सक्षम होगी। वहीं इसमें कई वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी भी होंगी।


वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन बिहार में यूएसबी चार्जिंग सुविधा के साथ, पब्लिक अकाउंसमेंट सिस्टम और इनसाइड डिस्प्ले पैनल, सीसीटीवी कैमरे और मॉड्यूलर पैंट्री शामिल हैं। वहीं दिव्यांग यात्रियों के लिए खास बर्थ और शौचालय की भी सुविधा होगी। इसके अलावा प्रथम श्रेणी एसी कोच में गर्म पानी से शॉवर की सुविधा भी मिलेगी।

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की पहली स्‍लीपर वंदे भारत ट्रेनों की तरह स्लीपर ट्रेनों के कोच को भी यात्रियों के आराम का ख्याल रखते हुए तैयार किया गया है। वहीं नवीनतम तकनीक पर ध्यान केंद्रित करते हुए, वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को लंबी और मध्यम दूरी की यात्राओं के लिए तैयार किया गया है।


पहली स्‍लीपर वंदे भारत ट्रेन को लेकर पिछले महीने, गुजरात के भावनगर में एक कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने ऐलान किया था कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि वंदे भारत स्‍लीपर सितंबर में आ रही है। 25 जुलाई, 2025 को राज्यसभा में लिखित जवाब में रेल मंत्री ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पहला रैक चालू होने वाला है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट का पहला प्रोटोटाइप पहले ही तैयार हो चुका है। स्लीपर वंदे भारत को लेकर कई टेस्टिंग की गई है और तमाम परिक्षणों के बाद इसे लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। हालाँकि ये कब से शुरू की जा रही है इसको लेकर अभी डेट की घोषणा नहीं की गई है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?