Dark Mode
  • day 00 month 0000
Congress : कांग्रेस शुरू करेगी 'संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा', 26 जनवरी से होगी शुरुआत

Congress : कांग्रेस शुरू करेगी 'संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा', 26 जनवरी से होगी शुरुआत

Save Constitution National March :  कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में गुरुवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जानकारी दी कि पार्टी 26 जनवरी 2025 से 'संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा' शुरू करेगी। इसके अलावा, बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी में संगठनात्मक सुधार और पुनर्गठन की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी।


एक साल तक चलेगी पद यात्रा
सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने घोषणा की है और बताया कि 26 जनवरी 2025 से लेकर 26 जनवरी 2026 तक 'संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा' का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा हर राज्य में निकाली जाएगी और इसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस को नई ऊर्जा दी थी और वह एक ऐतिहासिक मोड़ था, जिसके बाद 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' हुई। अब, संविधान बचाने की इस यात्रा के जरिए कांग्रेस अपने मुद्दों को जनता के बीच लाने का काम करेगी।


कांग्रेस ‘जय भीम जय संविधान’ अभियान शुरू करेगी
कांग्रेस द्वारा जारी किए गए प्रस्ताव में यह कहा गया कि पार्टी 'जय भीम जय संविधान' अभियान की शुरुआत करेगी। इस अभियान की पहली रैली 27 दिसंबर को बेलगावी में आयोजित की जाएगी। इसका समापन 26 जनवरी, 2025 को महू में एक रैली के साथ होगा, जो संविधान के लागू होने और भारत के गणतंत्र की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर होगी।


मीटिंग में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
पीटीआई के अनुसार, कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग को एक बार फिर उठाया गया। इसके साथ ही, पार्टी ने जल्द से जल्द सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना की भी मांग की। सीडब्ल्यूसी ने बढ़ती महंगाई पर चिंता जताई और सरकार से गरीबों को आर्थिक मदद देने की अपील की, साथ ही बजट में मिडिल क्लास को टैक्स में राहत देने की भी मांग की। इसके अलावा, सीडब्ल्यूसी ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर भी चिंता व्यक्त की और केंद्र सरकार से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।


AAP के अल्टीमेटम पर क्या बोली कांग्रेस?
इंडिया गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से उठाए गए सवालों पर कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन की चिंता है और पार्टी इसका समर्थन करती है। दरअसल, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को चेतावनी दी है कि अगर पार्टी अजय माकन के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाती, तो वह इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य दलों से कांग्रेस को बाहर करने की मांग करेंगे।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?