Dark Mode
  • day 00 month 0000
Bihar : CM नीतीश कुमार शुरू करेंगे 'प्रगति यात्रा', पहले चरण में 5 जिलों में करेंगे यात्रा

Bihar : CM नीतीश कुमार शुरू करेंगे 'प्रगति यात्रा', पहले चरण में 5 जिलों में करेंगे यात्रा

Pragati Yatra :   बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी आगामी प्रगति यात्रा पर निकलेंगे, जो 23 दिसंबर से शुरू होकर 28 दिसंबर को वैशाली में संपन्न होगी। यह यात्रा कई चरणों में विभाजित होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले चरण की शुरुआत 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण से करेंगे, जहां वे राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन अधिकारियों के साथ करेंगे। इस दिन के अंत में वे वाल्मीकीनगर में रात्रि विश्राम करेंगे।


नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का पहला चरण 23 से 28 दिसंबर तक निर्धारित है, जिसमें वे पांच जिलों का दौरा करेंगे। यह यात्रा 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण से शुरू होगी, जबकि 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री पूर्वी चंपारण में रहेंगे। 25 दिसंबर को वे पटना में होंगे और इस दिन यात्रा पर नहीं जाएंगे। पहले चरण में मुख्यमंत्री राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन करेंगे और अधिकारियों से संवाद स्थापित करेंगे।


कहा से शुरू होगी यात्रा
बता दें कि प्रगति यात्रा का पहला चरण 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगा, जिसकी शुरुआत पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर (बेतिया) से होगी। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य सरकार की विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे और जनता से संवाद स्थापित करेंगे। हर जिले में समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार, 23 दिसंबर को वाल्मीकि नगर से यात्रा शुरू होगी, 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण का दौरा किया जाएगा, जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण यात्रा स्थगित रहेगी। इसके बाद, 26 दिसंबर को शिवहर और सीतामढ़ी, 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर, और 28 दिसंबर को वैशाली में मुख्यमंत्री का दौरा होगा। वैशाली के बाद, नीतीश कुमार पटना लौटेंगे।


कब से शुरू होगा पहला चरण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का पहला चरण 28 दिसंबर को वैशाली में समाप्त होगा। यात्रा के दौरान, 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवहर और सीतामढ़ी का दौरा करेंगे, जबकि 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर जाएंगे। यात्रा का आखिरी पड़ाव 28 दिसंबर को वैशाली में होगा। इस यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ सभी जिलों के प्रभारी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, एनडीए से संबंधित स्थानीय विधायक और सांसद भी यात्रा में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री के साथ रहकर कार्यक्रमों में भाग लेंगे।


तेजस्वी यादव ने उठाए हैं यात्रा पर सवाल
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर सरकारी खजाने के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। उन्होंने इसे "फिजूलखर्ची" करार देते हुए कहा था कि इससे जनता को कोई वास्तविक लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि, अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी यात्रा का नाम ही बदल दिया है। पहले इसे "महिला संवाद यात्रा" कहा जा रहा था, लेकिन अब यह यात्रा 'प्रगति यात्रा' के नाम से जानी जाएगी, जो 23 दिसंबर से शुरू होने वाली है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?